Tata Group की दिग्गज कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, Q1 में हुआ ₹919 करोड़ का मुनाफा, शेयर में दिखेगा एक्शन
Tata Steel Q1 Result: टाटा स्टील को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 919 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में टाटा स्टील को 524.85 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
Tata Steel Q1 Result: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों को जारी कर दिया है. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी को 919 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में टाटा स्टील को 524.85 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी को 554.56 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
टाटा स्टील का टोटल इनकम गिरा
जून तिमाही में टाटा स्टील की टोटल इनकम एक साल पहले के 60,666.48 करोड़ रुपये से गिरकर 55,031.30 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, कंपनी ने अपना खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 58,553.25 करोड़ रुपये से घटाकर 52,389.06 करोड़ रुपये कर दिया है.
TP Parivart Ltd में खरीदेगी 26 फीसदी हिस्सेदारी
तिमाही नतीजों में कंपनी ने बताया कि Tata Steel के बोर्ड ने टीपी परिवर्त लिमिटेड (TP Parivart Ltd) में 26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. योजना के हिस्से के रूप में, कंपनी ने कहा कि वह एक या अधिक किस्तों में 35 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी.
इन प्रोजेक्ट्स को भी मिली मंजूरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की सहायक कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के इक्विटी शेयरों की सदस्यता के माध्यम से एक या अधिक किश्तों में 6,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.
फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रुजुवालिका इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, साथ ही टाटा स्टील और उनके संबंधित शेयरधारकों के बीच एकीकरण की योजना को मंजूरी दे दी है.
07:37 PM IST