नतीजों के बाद Tata Steel, Cummins और Bata में क्या करें? अनिल सिंघवी ने किया Result Review
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, May 30, 2024 11:23 AM IST
Q4 Results Review: चौथी तिमाही के नतीजों का सीजन लगभग खत्म है. बुधवार को Tata Steel, Cummins India, Bata India और GMR Airport जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने नतीजे पेश किए, जिसके बाद इनमें पोजीशन लेने का टाइम है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन कंपनियों का रिजल्ट रिव्यू दिया है और बताया है कि आपको इन स्टॉक्स में क्या करना है.
1/5
1. Buy Tata Steel Futures:
Tata Steel के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 172 रुपये और टारगेट 178, 180, 182 पर रहेगा. कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए. यूरोप के कारोबार में जो नुकसान था, वो थोड़ा कम हुआ है. वॉल्यूम ग्रोथ में मजबूती आई है. साल दर साल 9 फीसदी तो तिमाही दर तिमाही 11 फीसदी वॉल्यूम बढ़ा है. मुनाफा अच्छा बढ़ा है. स्टॉक 3 महीनों में 25 पर्सेंट भागा है. लेकिन 1 हफ्ते से सुस्ती है. अब इसमें तेजी आ सकती है. कॉन्कॉल से आउटलुक और साफ होगा.
2/5
2. Buy Cummins Futures:
TRENDING NOW
3/5
Cummins Concall
कंपनी ने कॉन्कॉल में आउटलुक भी मजबूत दिया है. Cummins India के मैनेजमेंट ने बताया कि उसने FY25 में डबल डिजिट में आय की ग्रोथ का लक्ष्य मेंटेन रखा है. कंपनी ने कहा है कि उसके डाटा सेंटर सेगमेंट और पावर जेनरेशन सेगमेंट में ग्रोथ जारी रहेगी. उसके मार्जिन में एडवांस टैक्स और दूसरे खर्चों की वजह से बढ़त हुई है. हालांकि, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितताओं के चलते निर्यात पर असर दिख सकता है.
4/5