Tata Motors के स्टॉक में लगाया है पैसा? नोट कर लें अगला टारगेट, Q4 नतीजों के दम पर 52 हफ्ते के हाई पर शेयर
Tata Motors Share Price: Q4FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस Tata Motors के स्टॉक्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि मार्च तिमाही कंपनी के लिए दमदार रही है. कंपनी के शेयर ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया.
(Representational Image)
(Representational Image)
Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के सटॉक्स ने सोमवार (15 मई) के शुरुआती कारोबारी सेशन में 52 हफ्ते का हाई बनाया. स्टॉक में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो कंपनी ने शुक्रवार को अपने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए थे. चौथी तिमाही (Q4FY23 ) के दौरान कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. दमदार नतीजों का असर शेयर के मूवमेंट पर देखने को मिल रहा है. Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस Tata Motors के स्टॉक्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि मार्च तिमाही कंपनी के लिए दमदार रही है. JLR मार्जिन्स में उछाल से आगे ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
Tata Motors: क्या है ब्रोकरेज की राय
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 550 से बढ़ाकर 600 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि फेवरेबल JLR आउटलुक और घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सपोर्ट से FY24 मजबूत रह सकता है. 4Q में कंपनी का EBITDA और नेट प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रहा. JLR के मार्जिन्स में उछाल रहा.
जेफरीज (Jefferies) ने टाटा मोटर्स पर खरीदरी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 600 से बढ़ाकर 655 कर दिया है. कंपनी का 4Q EBITDA सालाना आधार पर 47 फीसदी उछला है. यह अनुमान के मुताबिक रहा. JLR और India CV/PV पूरे सेगमेंट में EBITDA/व्हीकल तिमाही आधार पर 7-24 फीसदी उछला है. कंपनी का नेट ऑटो डेट 24 फीसदी (QoQ) घटा है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
CLSA ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट 544 से बढ़ाकर 624 किया है. नोमुरा भी इस ऑटो शेयर पर खररीदारी की सलाह दी है. टारगेट 508 से बढ़ाकर 610 प्रति शेयर किया है.
ब्रोकेरज हाउस नुवामा ने टाटा मोटर्स पर 620 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. कंपनी का Q4FY23 EBITDA 12800 करोड़ रुपये रहा. यह अनुमान से 5 फीसदी ज्यादा रहा. JLR के मार्जिन में तेजी से पॉजिटव संकेत मिलता है. ब्रोकरेज का FY24/25 एबिटडा अनुमान 8%/12% है, जिसे JLR वॉल्यूम प्रति मार्जिन से बढ़ोतरी से सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा, कास्ट कंट्रोल से मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है.
Q4 के दम पर 52 हफ्ते के हाई पर शेयर
दमदार Q4 नतीजों के दम पर टाटा मोटर्स के शेयर ने सोमवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. BSE पर शेयर शुरुआती कारोबार में 537.15 रुपये के हाई पर पहुंच गया. 2023 में यह शेयर अब तक करीब 35 फीसदी उछल चुका है. वहीं, बीते एक साल में यह 31 फीसदी उछल चुका है. इस लार्ज कैप ऑटो स्टॉक का मार्केट कैप 15 मई को BSE पर 1,76,716 करोड़ रुपये रहा.
Tata Motors: कैसे रहे Q4 नतीजे
टाटा मोटर्स ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 5407.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,032.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. टाटा मोटर्स ने कहा कि भारत में डिमांड से वॉल्यूम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. JLR की सप्लाई भी अच्छी हुई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी की आय 1,05,932.35 करोड़ रुपये रही, जो कि सालभर पहले की समान तिमाही में 78,439.06 करोड़ रुपये थी. इस तरह, आय में 35.05 फीसदी का इजाफा हुआ है.
टाटा मोटर्स का कामकाजी मुनाफा भी 58.3 फीसदी बढ़ा है. यह 8282.8 करोड़ से बढ़कर 13115 करोड़ रुपये हो गया है. मार्जिन 11.1 फीसदी से 12.4 फीसदी पर पहुंच गया. टाटा मोटर्स के बोर्ड ने डिविडेंड को भी मंजूरी दी. टाटा मोटर्स के निवेशकों को 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 100% और टाटा मोटर्स डीवीआर के निवेशकों को 105% का डिविडेंड मिलेगा. FY16 के बाद पहली बार कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गइ है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:25 AM IST