Tata Motors: ₹565 तक जाएगा शेयर का भाव? नतीजों के बाद 7% का तगड़ा उछाल, चेक करें ब्रोकरेज की निवेशक स्ट्रैटजी
Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक में शुक्रवार (27 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्यादा का जोरदार उछाल है. दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस स्टॉक बुलिश नजर आ रहे हैं.
Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक में शुक्रवार (27 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्यादा का जोरदार उछाल है. कंपनी के दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे जबरदस्त रहे हैं. कंपनी घाटे से मुनाफे में लौट आई है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 2958 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की आय भी बढ़ी है. दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस स्टॉक बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है. बीते 2 साल में शेयर में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस अवधि में निवेशकों की वेल्थ दोगुनी हुई है.
Tata Motors: निवेशक आगे क्या करें
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 512 से बढ़ाकर 524 रुपये कर दिया है. मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा ग्रुप के ऑटो शेयर पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टागरेट 502 से बढ़ाकर 510 किया है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 12 महीने के लिए टारगेट 502 रुपये प्रति शेयर रखा है.
जेफरीज (Jefferies) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 540 से बढ़ाकर 565 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिामाही में कंपनी का EBITDA 56 फीसदी (QoQ) और 84 फीसदी (YoY) बढ़ा है. यह सात तिमाही में सबसे ज्यादा है. JLR और India CVs का EBITDA/vehicle बढ़कर 32 (QoQ) फीसदी और 84 (YoY) हो गया है. प्राइसिंग और बेहतर मिक्स का फायदा मिला है. JLR ने 4Q गाइडेंस को बनाए रखा है चिप की दिक्कत को धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद जताई है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
नोमुरा (Nomura) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट 521 से घटाकर 508 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सभी सेगमेंट में 3Q मार्जिन सुधरा है. सिप सप्लाई बढ़ने से JLR को बेनेफिट हुआ है. ब्रोकरेज का कहना है कि JLR का 4QFY23 का वॉल्यूम 85 हजार के पार हो सकता है और FY24F में और बेहतर हो सकता है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा मोटर्स पर 525 रुपये लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि JLR और CVs की जबरदस्त परफॉर्मेंस से कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं.
गोल्डमैन सैश ने टाटा मोटर्स पर 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. टारगेट 450 से बढ़ाकर 480 किया है. वहीं, जेपी मॉर्गन ने भी 'न्यूट्रल' की राय दी है. टारगेट 400 से बढ़ाकर 415 किया है.
Tata Motors: कैसे रहे Q3FY23 के नतीजे
Tata Motors ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. पिछले साल की समान अवधि में 1516 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 2958 करोड़ रुपये रहा.इस दौरान कंपनी की आय भी बढ़कर 88489 करोड़ रुपये रही. जो सालभर पहले की समान तिमाही में 72,229 करोड़ रुपये थी.
तीसरी तिमाही में JLR की आय में भी 28% का उछाल देखने को मिला. यह दिसंबर तिमाही में £6.0 अरब रही. कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर सप्लाई और कमोडिटी कीमतों में स्थिरता से रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन सुधार और पॉजिटिव कैश डिलीवरी देखने को मिली. बता दें, बीते 2-3 साल में स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है. 1 जनवरी 2021 को टाटा मोटर्स का भाव 186.50 रुपये पर था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:21 AM IST