Tata Group की जेम्स ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, ब्रोकरेज ने बढ़ाकर दिया यह टारगेट
Tata Group Stocks to BUY: टाटा ग्रुप के जेम्स टाइटन ने Q2 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. इसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट को अपग्रेड किया है और BUY की सलाह दी गई है.
Tata Group Stocks to BUY: टाटा ग्रुप की जेम्स टाइटन ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का मुनाफा 10 फीसदी उछाल के साथ 940 करोड़ रुपए रहा. दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 3275 रुपए पर बंद हुआ. Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाया है. जानिए निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी.
Q2 में उम्मीद से बेहतर किया प्रदर्शन
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टाइटन ने Q2 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर टोटल इनकम 24 फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ 10837 करोड़ रुपए रही. EBITDA में 17.4 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और और यह 1535 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 80 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 14.2% रहा.
ज्वैलरी बिजनेस का ग्रोथ गाइडेंस हेल्दी
मैनेजमेंट ने ज्वैलरी बिजनेस में ग्रोथ का गाइडेंस 12-13% रखा है. इस तिमाही में भी इस सेगमेंट का ग्रोथ 19% रहा. डायमंड की कीमत में गिरावट का किसी तरह का असर देखने को नहीं मिल रहा है. कैरेटलेन वर्टिकल का ग्रोथ 45% और वॉच एंड वियरेबल्स वर्टिकल का ग्रोथ 32% रहा.
Titan Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 3350 रुपए से बढ़ाकर 3740 रुपए कर दिया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 15 फीसदी ज्यााद है. ब्रोकरेज ने अगस्त महीने में 3350 रुपए का टारगेट दिया था जब शेयर का भाव 2980 रुपए था. अभी शेयर का भाव 3275 रुपए है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 3352 रुपए और लो 2270 रुपए है. इस स्टॉक ने तीन महीने में 12 फीसदी और इस साल अब तक 26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:03 AM IST