रिजल्ट से पहले खरीद लें Tata Group Stock, शॉर्ट टर्म में देगा झमाझम रिटर्न; जानें टारगेट
Tata Group Stocks to BUY: शुक्रवार को टाटा टेक्नोलॉजी का रिजल्ट आने वाला है. उससे पहले एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Tata Group Stocks to BUY: विकली एक्सपायरी के दिन बाजार सुस्त है. निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 22640 के पार है. बाजार का ट्रेंड और सेंटिमेंट पॉजिटिव है. इस मूड-माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक Tata Technologies और Jammu & Kashmir Bank को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Tata Technologies Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद टाटा ग्रुप की आखिरी लिस्टेड कंपनी Tata Technologies है. यह शेयर BSE पर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 1090 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1150 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 1045 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में 2 फीसदी और दो हफ्ते में 4 फीसदी का उछाल आया है. इसके IPO का जबरदस्त बज रहा था. 50 OEMs के करीब इसकी क्लाइंट लिस्ट में हैं. 3 मई को इसका रिजल्ट आने वाला है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 2, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Tata Technologies और J&K Bank को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/i2KRbzaTPp
Jammu Kashmir Bank Share Price Target
एक्सपर्ट ने Jammu & Kashmir Bank में भी खरीद की सलाह दी है. BSE पर यह शेयर 1.7 फीसदी के उछाल के साथ 139 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 150 रुपए और 130 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में करीब 5 फीसदी और दो हफ्ते में 6 फीसदी का उछाल आया है. बैंक का फंडामेंटल और मार्जिन रेशियो हेल्दी है. 4 मई को इसके भी नतीजे आएंगे और यह हेल्दी रहने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:53 PM IST