Tata Group के स्टॉक में 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, Q2 में दमदार प्रदर्शन के बाद मिला बड़ा टारगेट
Tata Group की होटल कंपनी इंडियन होटल्स ने Q2 में दमदार प्रदर्शन किया. मजबूत प्रदर्शन और हेल्दी आउटलुक के बीच ब्रोकरेज ने 30% से ज्यादा रिटर्न के लिए अग्रेसिव टारगेट दिया है.
Tata Group Stocks to BUY: टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (Indian Hotels Q2 Results) का ऐलान किया. Q2 में इस कंपनी ने दमदार रिजल्ट जारी किया है. रेवेन्यू में 18 फीसदी और प्रॉफिट में 37 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में ग्रोथ का मोमेंटम बना रहेगा. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिए बड़ा टारगेट दिया गया है. इस समय यह स्टॉक 375 रुपए (Indian Hotels Share Price) के स्तर पर है.
Indian Hotels Q2 Results
Q2 में प्रदर्शन की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू 18 फीसदी उछाल के साथ 1481 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 26 फीसदी उछाल के साथ 402 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 27.2 फीसदी रहा. प्रॉफिट 37 फीसदी उछाल के साथ 167 करोड़ रुपए रहा.
Indian Hotels का आउटलुक कैसा रहेगा
सितंबर तिमाही के प्रदर्शन को लेकर इंडियन होटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पुनीत चटवाल ने कहा कि लगातार डबल डिजिट ग्रोथ देखा जा रहा है. 125 लोकेशन पर हमारी प्रॉपर्टी है जो ओन्ड और लीज्ड मॉडल में है. FY24 की पहली छमाही में हमने 8 नए होटल खोले और 17 होटल के लिए करार किया है. हमारे कुल होटल की संख्या 82 हो गई है और हम इंडस्ट्री लीडिंग पोजिशन में हैं. इकोनॉमिक ग्रोथ और कंज्यूमर एक्सपेंडिचर में सुधार का फायदा इस इंडस्ट्री को मिल रहा है. दूसरी छमाही हमेशा से बेहतर रहा है.
Indian Hotels Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
शेयरखान ने इंडियन होटल्स के लिए 492 रुपए का टारगेट बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अनुमान के मुताबिक प्रदर्शन किया है. डोमेस्टिक मांग बनी रहने की उम्मीद है. Q3, Q4 का बिजनेस मुकाबले में बेहतर होता है. 7 सितंबर को इस स्टॉक ने 436 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. उस स्तर से यह 14% करेक्ट हो चुका है और 375 रुपए के स्तर पर है. अभी एंट्री करने का सही मौका है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 31 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:59 AM IST