डिविडेंड देने वाले Tata Group के स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, BUY करें; 1 साल में 230% मिला रिटर्न
Tata Group Stock: नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ट्रेंट के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हें. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को करीब 230 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
Tata Group Stocks
Tata Group Stocks
Tata Group Stock: नतीजों के दम पर टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंड लिमिटेड (Trent Ltd) के स्टॉक में मंगलवार (30 अप्रैल) को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ही शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ट्रेंट के शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हें. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को करीब 230 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. साथ ही कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड की भी सौगात दी है. कंपनी ने प्रति शेयर 20 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की है.
Trent: क्या है 12 महीने का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने ट्रेंट पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4304 से बढ़ाकर 4926 रुपये किया है. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर करीब 14 फीसदी की तेजी दिखा सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस इंडस्ट्री में दमदार रही है. रॉ मैटीरियल की कीमतों में नरमी से चलते ग्रॉस मार्जिन 4.5 फीसदी (YoY) उछल गया. रेवेन्यू ग्रोथ मोमेंटम 50 फीसदी से ज्यादा बना रहा. जुडियो ब्रांड ने वित्त वर्ष 2024 में 193 नए स्टोर खोले. कुल स्टोर की संख्या 545 हो गई. ट्रेंट ने अपनी लीज एसेट्स/लायबिलिटीज को भी एडजस्ट किया है. हायर ग्रॉस मार्जिन्स को देखते हुए शेयर पर 4926 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने ट्रेंट पर रेटिंग Hold से अपग्रेड कर BUY की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,771 से बढ़ाकर 4,876 रुपये किया है. कंपनी की मार्च तिमाही में परफॉर्मेंस दमदार रही है. शेयर अपग्रेड और रीरेटिंग के लिए तैयार है.
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप के रिटेल शेयर ट्रेंट पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट 4,870 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कपंनी की दमदर परफॉर्मेंस बनी हुई है.
Trent: कैसे रहे Q4 नतीजे
ट्रेंट लिमिटेड का FY24 की चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 105 करोड़ रुपये से बढ़कर 654 करोड़ (191 करोड़ रुपये का अनुमान) रुपये हो गया है. इनकम 2077 करोड़ से बढ़कर 3187 करोड़ रुपए (YOY) हो गई है. मार्च 2024 तिमाही में ट्रेंट लिमिटेड का मार्जिन 10.2 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी (YOY) रहा है.
कंपनी बोर्ड ने 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 3.2 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड (320 फीसदी) को मंजूरी दे दी है. 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी के स्टोर पोर्टफोलियो में 232 वेस्टसाइड, 545 जूडियो और 34 अन्य लाइफस्टाइल स्टोर है.
Trent Share Price History: लाइफ हाई पर भाव
ट्रेंट का शेयर मंगलवार को कारोबारी सेशन में 7 फीसदी उछलकर 4669.95 रुपये पर है. यह स्टॉक का 52 वीक का नया हाई है. स्टॉक 52 वीक लो 1,368 रुपए है. यह शेयर का लाइफ हाई भी है. ट्रेंट लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 230 फीसदी रिटर्न दिया है. 6 महीने में यह स्टॉक 112 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक स्टॉक ने 50 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया. कंपनी का मार्केट कैप 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:02 PM IST