Tata Group के इस शेयर में होगी कमाई! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज को दिखा दम; 16% उछल सकता है स्टॉक
Tata Group Stocks: Q2 अर्निंग्स के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा कम्युनिकेशंस के स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि डाटा सर्विसेज की रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है.
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे अच्छे रहे हैं. टॉपलाइन और बॉटमलाइन में सालाना आधार पर ग्रोथ रही है. सितंबर तिमाही के दौरान मार्जिन्स में भी मामूली बढ़त रही है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 फीसदी और रेवेन्यू 6.2 फीसदी (YoY) उछला है. कंपनी ने मंगलवार को नतीजे जारी किए थे. बुधवार (19 अक्टूबर) के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक पर दबाव देखा गया. Q2 अर्निंग्स के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा कम्युनिकेशंस के स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि डाटा सर्विसेज की रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है.
टाटा कम्युनिकेशंस पर क्या है CLSA की स्ट्रैटजी
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Tata Communications पर आउटपरफॉर्म (Outperform) की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1433 रुपये रखा है. 18 अक्टूबर 2022 को स्टॉक का भाव 1238 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 16 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. टाटा कम्युनिकेशंस में बीते 3 साल में 243 फीसदी का रिटर्न रहा है. शेयर का भाव 18 अक्टूबर 2019 को 360 रुपये से बढ़कर 18 अक्टूबर 2022 तक 1238 रुपये पर आ गया. वहीं, बीते पांच साल में यह शेयर करीब 203 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सीएलएसए का कहना है कि 2QFY23 में डाटा सर्विसेज की रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 11 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी रही है. जोकि अनुमान से बेहतर है. हालांकि, डाटा बिजनेस का मार्जिन 4.6 फीसदी (YoY) घटा है. वहीं, Ebitda सालाना आधार पर 4 फीसदी गिरा है, जबकि तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़ा है. डाटा बिजनेस से कंपनी के कुल रेवेन्यू का 79 फीसदी और एबिटडा 89 फीसदी है. ब्रोकरेज ने FY24-25 के लिए डाटा रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 11-12 फीसदी (YoY) पर बरकरार रखा है.
Tata Communications की Q2 अर्निंग्स
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, दूसरी तिमाही (Q2FY23) में टाटा कम्युनिकेशंस का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 4,431 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर इसमें 6.2 फीसदी की ग्रोथ रही. डाटा बिजनेस में उछाल के चलते रेवेन्यू में ग्रोथ देखने को मिली. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर 2022 तिमाही में 25.1 फीसदी उछलकर 532 करोड़ रुपये हो गया, जोकि एक साल पहले समान तिमाही में 425 करोड़ रुपये था. कंसॉलिडेटेड EBITDA (earnings before interest, taxes, depreciation, and amortization) 1130 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर 1.5 फीसदी की ग्रोथ रही. जबकि, मार्जिन्स 120 बेसिस प्वाइंट (YoY) 25.5 फीसदी पर रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:15 PM IST