Tata Group के शेयर भरेंगे जेब! 3 क्वालिटी स्टॉक्स में Buy की सलाह, 1 साल में 27% तक मिल सकता है रिटर्न
Tata Group Stocks: अर्निंग्स सीजन और कॉरपोरेट अपडेट के चलते कई स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें टाटा ग्रुप (Tata Group) के दमदार शेयर भी हैं. हमने यहां ब्रोकरेज रिपोर्ट से 3 क्वालिटी स्टॉक्स को सलेक्ट किया है, जिनमें खरीदारी की सलाह है.
Tata Group Stocks: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से आज (27 अक्टूबर) घरेलू बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं निफ्टी की शुरुआत 100 अंकों की उछाल के साथ 17700 के ऊपर हुई. शुरुआती कारोबार में मेटल, बैंक, ऑटो समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी का माहौल है. इस बीच, कंपनियों के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. अर्निंग्स सीजन और कॉरपोरेट अपडेट के चलते कई स्टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें टाटा ग्रुप (Tata Group) के दमदार शेयर भी हैं. हमने यहां ब्रोकरेज रिपोट्र्स से 3 क्वालिटी स्टॉक्स को सलेक्ट किया है, जिनमें खरीदारी की सलाह है. इन शेयरों का आउटलुक अच्छा है और इनमें अगले एक साल में 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. इन स्टॉक्स में टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा कंज्यूमर (Tata consumer) और इंडियन होटल (Indian Hotel) शामिल हैं.
Tata Motors
इक्विटी रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 514 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा है. 25 अक्टूबर 2022 को स्टॉक 404 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट भाव से आगे निवेशकों को करीब 27 फीसदी का दमदार रिटर्न अगले एक साल में मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 18 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.
ब्रोकरेज हाउस की ओर से टाटा मोटर्स पर तिमाही नतीजों का अनुमान जारी करने के बाद JLR ने अपने दूसरी तिमाही के होलसेल अपडेट जारी की है. जिसके चलते नुवामा वेल्थ (पहले एडलवाइज सिक्युरिटीज) ने Q2FY23 के प्रीव्यू अनुमान को संसोधित किया है. ब्रोकरेज ने JLR’s रेवेन्यू, EBITDA और EBITDA मार्जिन को लेकर अनुमान जारी कियाहै. इसमें रेवेन्यू 5.1 बिलिडन पाउंड (पहले के 5.6 बिलियन पाउंड से 8 फीसदी कम), EBITDA 632 मिलियन पाउंड (पहले के 739 मिलियन पाउंड से 15 फीसदी कम) और EBITDA मार्जिन 12.3 फीसदी (पहले 13.2%) रह सकता है.
Indian Hotels
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अपने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आइडिया में इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company) को शामिल किया है. ब्रोकरेज हाउस ने 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से 380 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 25 अक्टूबर 2022 को इंडियन होटल्स का शेयर 320 रुपये पर था. इस तरह, करंट भाव से निवेशको आगे करीब 19 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक यह स्टॉक निवेशकों को 73 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं, बीते 5 साल में शेयर में करीब 200 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है.
Tata Consumer Products
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजों के बाद टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) पर अपडेट जारी किया है. ब्रोकरेज ने टाटा कंज्यूमर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 880 रुपये रखा है. 25 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 767 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से आगे निवेशकों को इस शेयर में करीब 15 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि EBIT मार्जिन में 190bps (YoY) का इजाफा होने से स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत रही है. 2QFY23 में कंपनी ने 3360 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया, जबकि अनुमान 3320 करोड़ रुपये का था. नेट प्रॉफिट अनुमान से 11 फीसदी कम रहा. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 250 करोड़ रुपये रहा, जबकि अनुमान 290 करोड़ का था. कुल मिलाकर कंपनी का दूसरी तिमाही का परिणाम अनुमान के मुताबिक ही रहा है. कंपनी का प्लान नए प्रोडक्ट लॉन्च और पोर्टफोलियो एक्सपेंशन का है. FY22-24 के दौरान कंपनी का sales/EBITDA/PAT में 11%/18%/30% CAGR तेजी रहने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:07 PM IST