Tata Group के 2 दमदार शेयरों पर ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह, 15-16% तक आ सकता है रिटर्न
Tata Group Stock: ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS पर खरीदारी की सलाह दी है. जबकि जेफरीज ने बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए टाटा स्टील (Tata Steel) में BUY की रेटिंग दी है.
Tata Group Stocks
Tata Group Stocks
Tata Group Stock: शेयर बाजार में मंगलवार (21 नवंबर) को अच्छी रिकवरी देखने को मिली. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें खबरों के दम पर मूवमेंट देखने को मिल रहा है. ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी TCS पर खरीदारी की सलाह दी है. जबकि जेफरीज ने बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए टाटा स्टील (Tata Steel) में BUY की रेटिंग दी है. इन दोनों शेयरों में 15-16 फीसदी तक का दमदार रिटर्न आगे मिल सकता है.
TCS पर क्या है टारगेट
बर्नस्टीन ने IT सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. FY25 के लिए ग्रोथ आउटलुक पर सेक्टर का फोकस हो रहा है. यूएस में बेहतर होते इकोनॉमिक इंडिकेटर्स, क्लाउड रेवेन्यू का बॉटम आउट और दमदार ऑर्डर बुक से FY25 के लिए दमदार अप-साइकिल नजर आ रह है. ऑर्डर बुक तिमाही आधार पर 48 फीसदी उछला है.
ब्रेनस्टीन टीसीएस पर पॉजिटिव है और 'आउटपरफॉर्म' की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3800 रुपये का लक्ष्य दिया है. पहले टारगेट 3940 था. 21 नवंबर 2023 को शेयर 3510 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में 8-9 फीसदी का रिटर्न आ सकता है. 2023 में अब तक शेयर में 7 फीसदी की बढ़त है.
Tata Steel का टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने टाटा स्टील पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 145 रुपये रखा है. 21 नवंबर 2023 को शेयर 145 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 15-16 फीसदी का रिटर्न आ सकता है. बीते 6 महीने में शेयर 20 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
जेफरीज का कहना है कि चीन के कमजोर मैक्रो कमोडिटीज के लिए चैलेंज है. एशियन स्टील का विस्तार दशक के निचले स्तर पर है. चीन में किसी भी पॉजिटिव सेंटीमेंट से सेक्टर में तेजी आ सकती है. टाटा स्टील का इंडिया मार्जिन तीसरी तिमाही में बढ़ सकता है. हालांकि चौथी तिमाी में कोकिंग कोल की कीमतों में तेजी रिस्क पैदा कर सकती हैं. FY24-26E के लिए कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 6-22 फीसदी और EPS 16-45 फीसदी घटाया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:08 PM IST