Tata Group का लार्ज कैप कंज्यूमर शेयर लगाएगा लंबी छलांग, BUY का अच्छा मौका; ₹1000 है नया टारगेट
Tata Group Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि रूम एसी सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है. नियर टर्म में चुनौतियों के उबरकर लॉन्ग टर्म में शेयर अच्छा परफॉर्म कर सकता है. इस साल अबतक शेयर में करीब 12 फीसदी का उछाल है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास (Voltas) के शेयर में बुधवार (6 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में 4.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने वोल्टास के शेयर पर दोबारा से कवरेज की शुरुआत की. ब्रोकरेज का कहना है कि रूम एसी सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है. नियर टर्म में चुनौतियों के उबरकर लॉन्ग टर्म में शेयर अच्छा परफॉर्म कर सकता है. इस साल अबतक शेयर में करीब 12 फीसदी का उछाल है.
Voltas: ₹1000 है नया टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा वोल्टास पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1000 रुपये है. 5 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 867 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर करीब 15 फीसदी उछल सकता है. 2023 में अब तक शेयर करीब 12 फीसदी उछल चुका है. टाटा ग्रुप के इस लार्ज कैप स्टॉक का BSE पर मार्केट कैप करीब 29,758 करोड़ रुपये है.
Voltas: क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है, रूम एसी (RAC) सेगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर है. FY24/25 में RAC सेगमेंट का मार्केट शेयर 21-22 फीसदी हो सकता है. किचन व होम अप्लायंसेस सेगमेंट वोल्टास बेको (Voltas Beko) लगातार घाटे में है लेकिन मजबूत रेवेन्यू आने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. FY22/FY23 में Voltbek की 45%/15-18% की वॉल्यूम ग्रोथ रही. FY23 तक 33 लाख यूनिट सेल्स वॉल्यूम रहा. Voltbek का रेवेन्यू ग्रोथ FY23 में 17 फीसदी (YoY) रहा ओर 160 करोड़ का ऑपरेटिंग लॉस रहा. FY26 से यह सेगमेंट ऑपरेटिंग लेवल पर प्रॉफिटेबल हो सकता है और FY27 से प्रॉफिट आना शुरू हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत ऑर्डर बुक से EMPS (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और प्लम्बिंग सॉल्यूशंस) सेगमेंट में रिकवरी की उम्मीद है. कंपनी ने ad/sales प्रमोशन पर खर्च कम किया है. इससे मार्जिन बेहतर हो सकता है. वोल्टास का ऐड एंड सेल्स प्रमोशन खर्च अपनी पीयर ग्रुप कंपनियों के मुकाबले काफी कम है. इससे UCP सेगमेंट में कंपनी इंडस्ट्री में सबसे बेहतर मार्जिन्स बनाए हुए है. ब्रोकरेज लॉन्ग टर्म के लिए वोल्टास पर पॉजिटिव है. खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:14 PM IST