₹200 तक जाएगा Tata Group का मेटल स्टॉक, नतीजों के बाद BUY की सलाह
Tata Group Stock: बेहतर आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज टाटा स्टील पर बुलिश है. यह शेयर बीते एक साल में अच्छा चला है. करीब 60 फीसदी उछला है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की मेटल कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के स्टॉक में गुरुवार (30 मई) को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू घटा है. हालांकि वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज टाटा स्टील पर बुलिश है. यह शेयर बीते एक साल में अच्छा चला है. करीब 60 फीसदी उछला है.
Tata Steel: ₹200 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने टाटा स्टील पर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 200 रुपये रखा है. 29 मई 2024 को शेयर का भाव 174 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 15 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 EBITDA तिमाही आधार पर 5% बढ़ा है, जबकि सालाना आधार पर फीसदी घटा है. यह हमारे अनुमान से ज्यादा रहा. टाटा स्टील अपनी विदेश कंपिनयों में डेट रिपेमेंट के लिए ओवरसीज होल्डिंग कंपनी में 2.1 अरब डॉलर का निवेश करेगी.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
टाटा स्टील के स्टॉक की परफॉर्मेंस (Tata Steel Share Price History) देखें, बीते 1 साल में इस शेयर ने निवेशकों को 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में शेयर 30 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर करीब 20 फीसदी चढ़ चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 178 रुपये और 52 वीक लो 105.65 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 2.07 लाख करोड़ से ज्यादा है.
Tata Steel: कैसे रहे Q4 नतीजे
Tata Steel का मार्च, 2024 तिमाही में कंसो मुनाफा 64.59 फीसदी घटकर 554.56 करोड़ रुपये रह गया है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,566.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 63,131.08 करोड़ रुपये से घटकर 58,863.22 करोड़ रुपये रह गई.
कंपनी का खर्च एक साल पहले के 59,918.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 56,496.88 करोड़ रुपये रहा. टाटा स्टील ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का एलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 360 फीसदी डिविडेंड इनकम होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:24 PM IST