Tata Group की पावर कंपनी पर बड़ा अपडेट, आउटलुक में हुआ बदलाव; स्टॉक में दिखा एक्शन
Tata Group Company: टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर (Tata Power) पर बड़ा अपडेट आया है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) ने टाटा पावर का आउटलुक 'स्टेलब' से 'पॉजिटिव' कर दिया है.
Tata Group Company
Tata Group Company
Tata Group Company: टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर (Tata Power) पर बड़ा अपडेट आया है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स (Crisil Ratings) ने टाटा पावर का आउटलुक 'स्टेलब' से 'पॉजिटिव' कर दिया है. टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, ''क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड ने कंपनी (टाटा पावर) पर अपना आउलुक ‘AA/Stable’ से बढ़ाकर ‘AA/Positive’ कर दिया है." क्रिसिल ने टाटा पावर के कॉमर्शियल पेपर प्रोग्रम और शॉर्ट टर्म बैंक फैसेलिटीज की साख को फिर से ‘'CRISIL A+' पर रखने की पुष्टि की है.
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आउटलुक में संशोधन उम्मीद से बेहतर बिजनेस रिस्क प्रोफाइल में संभावना को दर्शाता है. कुल मिलाकर क्रिसिल रेटिंग्स का अनुमान है कि टाटा पावर का कंसो कामकाजी मुनाफा (EBITDA) वित्त वर्ष 2024 और 2025 में हरेक साल 12,000 करोड़ से ज्यादा रहेगा. जोकि वित्त वर्ष 2023 में 11,500 करोड़ और वित्त वर्ष 2022 में 9600 करोड़ था. कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 20204 की पहली छमाही में एजस्टेड EBITDA 6,694 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Tata Power के शेयर पर दिखा असर
टाटा पावर की रेटिंग पॉजिटिव होने का असर स्टॉक मूवमेंट पर भी देखने को मिला. स्टॉक में शुरुआती कारोबार मामूली बढ़त पर हुआ लेकिन उसके बाद शेयर पर दबाव दिखा और गिरावट आई. हालांकि, क्रिसिल रेटिंग्स की खबर आने के बाद टाटा पावर के शेयर में निचले सतर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली. टाटा पावर के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अब तक यह पावर स्टॉक 24 फीसदी उछल चुका है. जबकि बीते 5 साल का रिटर्न 250 फीसदी के आसपास है.
04:14 PM IST