Dividend Stock: Tata ग्रुप का ये मल्टीबैगर स्टॉक दे रहा 300% का डिविडेंड, नोट कर लें पेमेंट डेट
Dividend Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी ने बीते 3 सालों में निवेशकों करीब 300% का धमाकेदार रिटर्न दिया. अब Q4 नतीजों के साथ 300% के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Dividend Stock: नतीजों का सीजन है, तो शेयर बाजार पर भी इसका असर दिख रहा है. नतीजे अच्छे हो या खराब इसका असर शेयर की चाल पर पड़ती है. लेकिन इन सबके बीच निवेशकों को भी कमाई का मौका मिलता है. ऐसा ही एक शेयर है टाटा ग्रुप का, जिसने बीते 3 सालों में निवेशकों करीब 300% का धमाकेदार रिटर्न दिया. अब Q4 नतीजों के साथ 300% के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इस कंपनी का नाम है TATA COFFEE जिसने 18 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. साथ ही प्रति शेयर 3 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया. यही नहीं कल 3 और कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसमें CRISIL, JINDAL STAINLESS और ICICI LOMBARD के शेयर शामिल हैं. डिविडेंड की खबर सुनकर खुश होना लाजमी है, लेकिन इसके साथ डिविडेंड से जुड़ी जानकारी भी इकट्ठा कर लेनी चाहिए. जैसे डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट कब है? डिविडेंड की रकम खाते में कब आएगी? डिविडेंड देने वाली कंपनी के नतीजे कैसे रहे? ताकी स्टॉक पर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी बनाने और डिविडेंड की रकम प्राप्त करने में आसानी हो.
Tata Coffee देगा 300% डिविडेंड
टाटा कॉफी ने मंगलवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. इसके साथ ही कंपनी FY23 के लिए 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इस लिहाज निवेशकों को 300% का डिविडेंड मिलेगा. शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की रकम AMG के 30 दिनों के अंदर ही मिल जाएगा.
कैसे रहे Q4 नतीजे?
टाटा ग्रुप की कंपनी का कंसो मुनाफा 40.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 48.8 करोड़ रुपए हो गई है. इसी तरह सालाना आधार पर आय में भी इजाफा हुआ है. यह 656 करोड़ रुपए से बढ़कर 723 करोड़ रुपए रही. जबकि कामकाजी मुनाफे और मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई. EBITDA 110.8 करोड़ रुपए से घटकर 105.7 करोड़ रुपए हो गई है. मार्जिन भी 14.61% रही, जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में 16.89% थी.
Q4 नतीजों पर मैनेजमेंट कमेंट्री
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
मार्च तिमाही के नतीजे पर टाटा कॉफी के मैनेजिंग डायरेक्ट (MD) Chacko P Thomas ने कहा कि व्यापक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद स्टैंडअलोन प्रदर्शन अच्छा रहा. कंपनी के इंस्टेंट कॉफी बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा. मजबूत डिमांड के चलते वियतनाम का ऑपरेशन ऊपरी स्तर पर जारी है. हालांकी, अफ्रीका से मांग में कमी बनी हुई है. कंपनी को उम्मीद है कि अफ्रीकी बाजार से मांग में सुधार देखने को मिली. मौसम की विपरीत परिस्थिति होने पर भी रोबस्टा फसल पर निगेटिव असर पड़ा है.
इन कंपनियों ने भी किया डिविडेंड का ऐलान
जिंदल स्टेनलेस ने शेयरहोल्डर्स को स्पेशनल अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. इसके तहत प्रति शेयर 1 रुपए का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया. डिविडेंड पेमेंट के लिए 26 अप्रैल का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. इसी तरह ICICI Lombard ने भी नतीजों के साथ 5.5/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा CRISIL ने 7 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
06:01 PM IST