Suzlon Energy के स्टॉक पर आया नया टारगेट, ग्लोबल ब्रोकरेज ने कहा- ₹58 के पार जाएगा भाव
Suzlon Energy Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज शुरू किया है. सुजलॉन शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर रहा है और सालभर में 350 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया.
Suzlon Energy share price
Suzlon Energy share price
Suzlon Energy Share Price: एग्जिट पोल के ट्रेंड्स के दम पर शेयर बाजार में सोमवार (3 जून) को रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल रही है. इस धुआंधार तेजी के बीच विंड पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में जबरदस्त उछाल आया. शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और 50 रुपये का लेवल टच किया. इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज शुरू किया है. सुजलॉन शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर रहा है और सालभर में 350 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया.
Suzlon Energy: ₹58.5 का लेवल करेगा टच
मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी में 'ओवरवेट' के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 58.5 रुपये दिया है. 3 जून 2024 को शेयर का भाव 50 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से शेयर करीब 18 फीसदी और उछल सकता है.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में सोमवार (3 जून) को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. BSE पर शेयर 49.99 पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स पहली बार 76,400 के ऊपर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 51,000 के करीब बंद हुआ. निफ्टी ने 23,338 का नया रिकॉर्ड तो सेंसेक्स 76,738 का नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स 2507 अंक चढ़कर 76,468 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 1996 अंक चढ़कर 50,979 पर बंद हुआ.
Suzlon Energy: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि सुजलॉन एनर्जी भारत के एनर्जी ट्रांजिशन से फायदा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. डीलिवरेजिंग और फिक्स्ड ऑपरेटिंग लागत में कमी के बाद कंपनी मजबूत हुई है. ऐसा लगता है कि मार्केट ने अभी तक अपनी ग्रोथ क्षमता का पूरी तरह से आकलन नहीं किया है. F24-27 में कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ 57 % CAGR रह सकती है.
Suzlon Energy Share Price
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Share Price) के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जोरदार रह है. शेयर ने सालभर में करीब 350 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. यानी, एक साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू आज 4.5 लाख रुपये से ज्यादा है. 6 महीने में शेयर 26 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर 30 फीसदी रिटर्न दिया है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 50.72 और लो 10.86 है. कंपनी का मार्केट कैप 68,005 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:15 PM IST