बाजार खुलते ही ₹20 से सस्ते शेयर में लगा अपर सर्किट, टच किया 52 हफ्ते का हाई; 1 साल में 220% दे चुका है रिटर्न
Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया. साथ ही शेयर ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. शुक्रवार (21 जुलाई) को बाजार में कारोबार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई. इस बीच, सुजलॉन एनर्जी ने 4.8 फीसदी का तगड़ा उछाल आया.
(Representational)
![बाजार खुलते ही ₹20 से सस्ते शेयर में लगा अपर सर्किट, टच किया 52 हफ्ते का हाई; 1 साल में 220% दे चुका है रिटर्न](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/07/21/146528-share1.png?im=FitAndFill=(1200,900))
(Representational)
Suzlon Energy Share Price: बाजार खुलते ही विंड एनर्जी सेक्टर में देश की लीडिंग कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में अपर सर्किट लग गया. साथ ही शेयर ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. शुक्रवार (21 जुलाई) को बाजार में कारोबार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई. इस बीच, सुजलॉन एनर्जी ने 4.8 फीसदी का तगड़ा उछाल आया. शेयर में 19.66 रुपये पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. ये स्टॉक का 52 हफ्ते का नया हाई भी है. इस एनर्जी शेयर में बीते कुछ महीनों से ताबड़तोड़ खरीदारी हो रही है. नतीजा यह रहा कि बीते 1 साल में अब तक शेयर 220 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
विंड एनर्जी के सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी सबसे बड़ी कंपनी है. घरेलू बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 33 फीसदी है. हाल में कंपनी को कुछ बड़े ऑर्डर मिले हैं. इनमें गुजरात में केपी ग्रुप से 47.6 मेगावॉट और Everrenew Energy से 100.8 मेगावॉट के ऑर्डर शामिल हैं. केपी ग्रुप से मिला प्रोजेक्ट भरूच जिले के वागरा में है. इसके 2024 में चालू होने की उम्मीद है. वहीं, एवरन्यू एनर्जी के ऑर्डर के अंतर्गत सुजलॉन एनर्जी 48 विंड टर्बाइन जेनरेटर्स (WTGs) लगाएगी. यह प्रोजेक्ट मार्च, 2024 तक शुरु होने का अनुमान है. Everrenew से Suzlon Energy को मिलने वाला पहला ऑर्डर है.
सुजलॉन की बैलेंश सीट पर नेट डेट/ EBITDA रेश्यो घटकर करीब 1x रह गया है, जो कि FY22 करीब 10x था. मार्च 2023 तक कंनी का कर्ज घटकर 1200 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2023 में कुल कर्ज 13,000 करोड़ रुपये था. दूसरी ओर, इंडस्ट्री में तेजी से सुधार की उम्मीद है. BSE पर शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 24,389.91 करोड़ रुपये रहा. 20 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 18.70 रुपये पर बंद हुआ था.
1 साल में 220% रिटर्न!
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में बीते 1 साल में तूफानी तेजी आई है. बीते एक साल में अब तक का रिटर्न करीब 220 फीसदी है. यानी, अगर एक साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 3.20 लाख रुपये है. वहीं, 2023 में अब तक शेयर करीब 83 फीसदी उछल चुका है. वहीं, 6 महीने का रिटर्न करीब 100 फीसदी से ज्यादा है. बता दें, शेयर में जबरदस्त प्राइस मूवमेंट को देखते हुए इसे अतिरिक्त सर्विलांस मॉनिटररिग (ASM LT : स्टेज 1) की कैटेगरी में रखा गया है. मार्केट रेगुलेटर सेबी और शेयर बाजार ने निवेशकों को हितों को देखते हुए यह कदम उठाया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:41 AM IST