TCS, HCL Tech, Wipro, Patanjali Foods समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, देखें खबरों वाले शेयरों की लिस्ट
शेयर बाजार में नतीजों के दम पर TCS, HCL Tech, Wipro समेत अन्य स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं. Patanjali Foods का शेयर भी OFS के चलते फोकस में रहेगा.
शेयर बाजार में नतीजों के दम पर TCS, HCL Tech, Wipro समेत अन्य स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं. Patanjali Foods का शेयर भी OFS के चलते फोकस में रहेगा. इसके अलावा Utkarsh SFB IPO का आज दूसरा दिन है. खबरों वाले शेयरों में HINDALCO, SPICEJET, Lupin के भी शेयर शामिल हैं. बाजार के प्रमुख इंडेक्स की एक्सपायरी के दिनों में बदवाल किए गए हैं.Results:
Nifty: Wipro
F&O: Federal Bank
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Cash: Angel One, Bhansali Engineering Polymers, Tata Metaliks
IKIO Lighting- 50% Anchor Lock in Ending (30 Days)
PM Modi to go on a visit to France (13-14 July)
Ex Date:
Titan Company - Dividend Rs 10
Ex Date:/Record Date:
HDFC- Merger with HDFC Bank
Amrutanjan Health Care: Buy Back of Shares (No of Shares- 3.20 Lakh, Price- Rs 900, Tender Offer)
Utkarsh SFB IPO Day 1 Update (Today Day 2)
QIB – 4%
NII – 8.25X
Retail – 13.75X
Employee ~ 2.73X
Total – 4.73x
TCS (conso) (qoq)
Q1FY24 Q4FY23 %QOQ
Rev 59381 CR VS 59162 CR, UP 0.4% (59650 est)
$Rev 722.6 CR VS 719.5 CR, UP 0.4% (725 est)
EBIT 13755 CR VS 14488 CR, DOWN -5.1% (13875 est)
Margin 23.2% VS 24.5% (23.3% est)
PAT 11074 CR VS 11392 CR, DOWN -2.8% (10900 est)
~interim dividend: `9/sh (record date: 20 july)
~Order Book of $10.2 billion
HCL Tech (conso)(qoq)
Q1FY24 Q4FY23 %QOQ
Rev 26296 CR VS 26606 CR, DOWN -1.2% (26750 est)
$Rev 320 CR VS 323.5 CR, DOWN -1.1% (325 est)
EBIT 4438 CR VS 4836 CR, DOWN -8.2% (4885 est)
Margin 16.9% VS 18.2% (18.3% est)
PAT 3534 CR VS 3983 CR, DOWN -11.3% (3860 est)
~CC revenue -1.3% (+0.1% est)
~dividend 10/sh (record date: 20 July)
~Attrition rate: 16.3% vs 19.5% (qoq)
Anand Rathi Wealth Ltd (CONSO) Q1FY24 YoY
REVENUE ~175 Cr Vs ~132 Cr (UP 32.57%)
EBITDA ~73.33 Cr Vs ~55.69 Cr (UP 31.67)
MARGIN 41.9% Vs 42.19% (DN)
PROFIT ~53 Cr Vs ~40 Cr (UP 32.5%)
Q1 में AUM 31% बढ़कर ~42,246 Cr (YoY)
इक्विटी म्यूचुअल AUM 36% बढ़कर ~19,982 Cr (YoY)
5paisa Capital Ltd (CONSO) Q1FY24 YoY
REVENUE ~84.5 Cr Vs ~84 Cr (UP 0.59%)
EBITDA ~25.57 Cr Vs ~17.6 Cr (UP 45.28%)
MARGIN 30.26% Vs 20.95% (UP)
PROFIT ~14.53 Cr Vs ~7.38 Cr (UP 96.88%)
-CEO नारायण गंगाधर की MD के पद पर नियुक्ति को मंजूरी
-13 जुलाई से 5 साल के लिए नियुक्ति को मिली मंजूरी
PRESTIGE ESTATES PROJECTS
Q1FY24 का ऑपरेशनल अपडेट
Q1 में बिक्री 30% बढ़कर ~3914.7 Cr v/s 3012.1 cr (yoy)
Q1 में कलेक्शन 28% बढ़कर ~2740.8 Cr v/s 2146.4 cr (yoy)
Q1 में बिक्री 2276 यूनिट Cr (yoy) (The Group sold 2276 units in Q1 FY24 spanning over 3.83 mn sft area)
Q1 में Prestige Lavender Fields प्रोजेक्ट बंगलुरू में लॉन्च (रेजिडेंशियल सेगमेंट), डेवलप एरिया 3.12 mn sft
Average Realization Rs 10244/Sqft , Up 20% , YoY
BANK NIFTY EXPIRY NEWS
गुरुवार की जगह बुधवार को निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी
निफ्टी बैंक की बुधवार को पहली वीकली एक्सपायरी 6 सितंबर को
1 सितंबर से वीकली एक्सपायरी डेट में बदलाव लागू
मंथली बैंक निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी में बदलाव नहीं
मंथली, क्वार्टरली एक्सपायरी महीने के आखिरी गुरुवार को ही
अब सोमवार को मिडकैप की एक्सपायरी होगी
21 अगस्त को सोमवार की पहली वीकली एक्सपायरी होगी
मिडकैप F&O वीकली एक्सपायरी बुधवार की जगह सोमवार को
मिडकैप F&O मंथली एक्सपायरी अब सोमवार को होगी
Patanjali Foods
कंपनी ने ऑफर फॉर सेल लॉन्च किया
OFS फ्लोर प्राइस ~1000/Sh तय
CMP से 18 .6 % डिस्काउंट पे OFS
7% तक इक्विटी के लिए OFS लॉन्च
प्रोमोटर पतंजलि आयुर्वेद हिस्सा बेचेगा
OFS के जरिए 2.53 Cr शेयर बेचेगी
कंपनी के पास अतिरिक्त 72 .4 लाख शेयर बेचने का ऑप्शन (additional 2% Oversubscription of offer)
OFS 13-14 जुलाई के बीच खुलेगा
Seller’s Brokers: Jefferies India Private Limited और IIFL Securities Limited
✨IKIO Lighting, HDFC और Titan समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 13, 2023
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StockMarketindia pic.twitter.com/cBuA0s91um
HINDALCO INDUSTRIES/Century Textile
महाराष्ट्र के कलवा में स्थित जमीन को बेचने के प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में मंजूरी
सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी बिड़ला एस्टेट प्राइवेट लि. जमीन खरीदेगी
~595 Cr में जमीन को बेचा जाएगा
15 महीने में बिक्री की प्रक्रिया पूरी होनी है
SPICEJET
प्रोमोटर अजय सिंह 500 Cr की पूंजी डालेंगे
कंपनी प्रेफरेंस शेयरों से ~500 Cr जुटाएगी
फाउंडर ग्रुप प्रेफरेंस शेयर खरीदेगा
कंपनी की वित्तीय स्थिति को देखते हुए लिया फैसला
एक या एक से अधिक चरणों में प्रेफरेंशियल बेसिस पर पूंजी जुटाएगी
प्रमोटर के फण्ड जुटाने को सर्कार के Emergency Credit Line Guarantee Scheme के अंतर्गत मन जाये
इस पूंजी के बाद कंपनी को ECLG स्कीम के तहत और अतिरिक्त Rs 206 cr मिलेंगे
Lupin
नागपुर स्थित ओरल सॉलिड डोज फैसिलिटी में US FDA ने जांच पूरी की
फॉर्म-483 के साथ 2 आपत्तियां जारी
3 जुलाई से 11 जुलाई 2023 के बीच जांच पूरी
आपत्तियों को हल करने के लिए US FDA के साथ मिलकर काम करेंगे
01:05 PM IST