शेयर बाजार में आज इन 10 शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा बंपर कमाई का मौका!
Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर भी रडार पर होंगे.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर भी रडार पर होंगे, जिनमें इंट्राडे में कमाई का तगड़ा मौका बन सकता है. इन शेयरों में BPCL, Orchid Pharma, Siemens, Havells, Tata Power, BHEL, PCBL, Aster DM, Zomato, HAL शामिल हैं.
1.HAL
Zee Business Exclusive
फिलीपींस को बेच सकती है 12-15 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर
Rs 2200 करोड़ की डील संभव
2025 तक HAL बढ़ाएगी फाइटर जेट निर्माण की क्षमता
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
2.Zomato
चीन की Alipay कंपनी में बेच सकता है हिस्सा
करीब $400 mn में बेचा जा सकता है हिस्सा
Alipay Singapore Holding की कंपनी में 3 .44 % हिस्सेदारी ( 29 .6 cr शेयर
111 .28 के भाव पे हिस्सा बेचेगी Alipay ( Rs 3295 cr deal)
2.2% Discount to CMP of Rs 113.8
3.Aster DM
कंपनी और सब्सिडियरी Affinity के बोर्ड ने GCC और भारत के कारोबार को अलग करने की दी मंजूरी
डील से सब्सिडियरी Affinity को कुल $100 cr मिलेंगे ( Rs 8215 cr )
डील से मिले पैसे Aster DM के शेयरहोल्डर को डिविडेंड के तौर पे देंगे
4.PCBL
कंपनी ने Aquapharm Chemicals Private Limited में Rs 3800 cr में 100 % हिस्सा ख़रीदा
अधिग्रहण के जरिये कंपनी वाटर ट्रीटमेंट केमिकल और आयल & गैस केमिकल के ग्लोबल स्पेशलिटी सेगमेंट में उतरेगी
5.BHEL
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस ने BHEL के साथ 2957 cr का कॉंट्रैक्ट पर किया हस्ताक्षर।
डील के तहत BHEL भारतीय नो सेना के लिये 16 अपग्रेडेड सुपर रैपिड गन माउंट और उसके उपकर्ण बनाएगी
फ्रांस की कंपनी Electricité de France S.A के साथ किया MOU
6.Tata Power
कंपनी की सब्सिडियरी Tata Power Renewable Energy Limited को SJVN से मिला LOA ( letter of award )
200 MW के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को डेवेलोप करने के लिए मिला LOA
7.Havells
कंपनी ने ब्रांड "Lloyd " को मिडिल ईस्ट के मार्किट में लांच किया
प्रोडक्ट को मिडिल ईस्ट में roll out करने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी TeknoDome के साथ साझेदारी की
8.Siemens ~ Good Q4 Results
MARGIN 11.7 % VS 10.8%
Revenues Up 24%
Profit Up 36.2%
9.BPCL
बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
10.Orchid Pharma
Promoter Dhanuka Lab sold 13 lakh (2.56%) shares at 571.28 per share
UTI MF bought 4.45 lakh shares (0.87%) at 571 per share
09:05 AM IST