Q2 नतीजों और खबरों के दम पर एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक्स, तैयार कर लें शेयरों की लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार खरीदारी दर्ज की जा सकती है. 3 दिन बाद बाजार में लौटी खरीदारी के बीच चुनिंदा शेय दमदार एक्शन दिखा सकते हैं.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार खरीदारी दर्ज की जा सकती है. 3 दिन बाद बाजार में लौटी खरीदारी के बीच चुनिंदा शेय दमदार एक्शन दिखा सकते हैं. इसमें नतीजों, खबरों और ब्रोकरेज के रेटिंग के चलते शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. इन शेयरों में HDFC bank, CEAT, ICICI Sec, Cyient, Jio Finance, Selan Exploration, Coal India, KEC Intl, SOM distilleries, Federal Bank शामिल हैं.
1.HDFC bank Q2 Results
अन्य आय और कम टैक्स के चलते मुनाफा अनुमान से बेहतर
Adj NIMs अनुमान से थोड़ा कम 3.4%
ADR Up 1.39%
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
2.CEAT Q2 Results
Margin 14.9% VS 7%
Revenues Up 5.5%, Profit Up 26X to Rs 208 cr
3.ICICI Sec
Profit Up 15% to Rs 424 cr
Revenues Up 45.6%
Declares Rs 12 per share dividend
4.Cyient
MARGIN 8.1 % VS 13.8 %
Profit Up 2X to Rs 15 cr
Revenues Up 72% to Rs 292 cr
5.Jio Finance
Revenue 608 Cr Vs 414 Cr, Up 46.8%
PAT 668 Cr Vs 332 Cr, Up 101.2%
6.Selan Exploration
Margin 27% Vs 31%
Profit Up 6.8% to Rs 9.4 cr
Revenues Up 18.1% to Rs 39 cr
7.Coal India
15 अक्टूबर तक कोयले की बिक्री अपडेट
कुल कोल सप्लाई 16.26% बढ़कर 28.6 MTs (YoY)
8.KEC Intl
T&D, केबल कारोबार में ~1315 Cr का ऑर्डर
9.SOM distilleries
कंपनी ने IMFL मैन्युफैक्चरिंग के लिए स्ट्रैटेजिक करार किया
जम्मू और कश्मीर में IMFL मैन्युफैक्चरिंग के लिए स्ट्रैटेजिक करार
Canteen Stores Department को इस मनुफैचरिंग से डिलीवर करेगी
10.Federal Bank
Morgan Stanley on Federal Bank (CMP: 149)
Maintain Equalweight, Target raised to 160 from 145
JP Morgan on Federal Bank
Maintain Overweight, Target raised to 170 from 150
Citi on Federal Bank
Maintain Buy, Target raised to 170 from 160
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:13 AM IST