Zomato: निवेशकों के आएंगे अच्छे दिन? स्टॉक में आ सकता है 30% का जोरदार उछाल, देखें CLSA का टारगेट
Zomato Share Price: ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो पर खरीदारी (BUY) की सलाह दी है.अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 43 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 52 हफ्ते के निचले स्तर से यह 32 फीसदी से ज्यादा रिकवर कर चुका है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Zomato Share Price: रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी के एलान के बाद शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद हुए. बाजार में आई रिकवरी के बीच बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का स्टॉक 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो पर खरीदारी (BUY) की सलाह दी है.अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 43 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 52 हफ्ते के निचले स्तर से यह 32 फीसदी से ज्यादा रिकवर कर चुका है. जोमैटो गुरुवार (9 फरवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है.
जोमैटो पर CLSA की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जोमैटो पर 70 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 8 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 53.80 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयरों में करीब 30 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतर आने की उम्मीद है. एबिटडा मार्जिन में बेहतर रहने की उम्मीद है. बीते एक साल में शेयर करीब 43 फीसदी टूट चुका है. इस साल अबतक करीब 11 फीसदी की गिरावट रही है.
52 हफ्ते के हाई से 43% नीचे शेयर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि, उसके बाद से इसमें करेक्शन है. 27 जुलाई 2022 को स्टॉक 40.60 रुपये के ऑल टाइम लो बनाया. रिकॉर्ड हाई से स्टॉक में 43 फीसदी गिरावट आई. लेकिन रिकॉर्ड लो से स्टॉक में शानदार रिकवरी आई है. 8 फरवरी 2023 को स्टॉक 53.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस तरह रिकॉर्ड लो से स्टॉक में 32 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:09 PM IST