मंगलवार को इंट्राडे, पोजिशनल और लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें ये 3 स्टॉक्स; 50% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Stocks to BUY: सोमवार को बाजार बंद रहेगा. जानिए मंगलवार के लिए इंट्राडे, पोजिशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने किन-किन स्टॉक्स को चुना है. इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Stocks to BUY: इस हफ्ते शनिवार को शेयर बाजार खुला रहा और सोमवार को बाजार बंद रहेगा. 20 जनवरी को सेंसेक्स 259 अंकों की गिरावट के साथ 71423 और निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 21571 अंकों पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 357 अंकों की मजबूती दर्ज की गई. कैश मार्केट में FII ने 545 करोड़ और DII ने 719 करोड़ रुपए की बिकवाली की है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने मंगलवार के लिए 3 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है.
Dreamfolks Services Share Price Target
विकास सेठी ने कहा कि सोमवार को अमेरिकी बाजार का थोड़ा असर होगा. वैसे बाजार का मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. पोजिशनल आधार पर Dreamfolks Services में खरीदारी की सलाह है. यह शेयर 530 रुपए पर है. अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रण से टूरिज्म को सपोर्ट मिलेगा और यह कंपनी एयरपोर्ट सर्विस देती है. भारत के अलावा 131 अन्य देशों में प्रजेंस है. 510 रुपए का स्टॉपलॉस और 580 रुपए का टारगेट है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 847 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान? जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF @21Himanshugupta
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2024
https://t.co/iY2gakqMUx
Zomato Share Price Target
लॉन्ग टर्म के एक्सपर्ट ने Zomato शेयर में खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर 133 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म है. लाइफस्टाइल में बदलाव से कंपनी को फायदा मिलेगा. EBITDA स्तर पर प्रॉफिट की शुरुआत हो चुकी है. इस ग्रोथ को देखते हुए लॉन्ग टर्म का टारगेट 200 रुपए का दिय गया है जो 50 फीसदी ज्यादा है.
Intraday Stock Details
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इंट्राडे में Indiabulls Real Estate को चुना है. यह शेयर शनिवार को साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 101.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 96 रुपए का स्टॉपलॉस और 110 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में सवा फीसदी और एक महीने में 17.5 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:37 PM IST