₹500 वाले ये 5 शेयर मचाएंगे धमाल, 70% तक मिलेगा रिटर्न; जानें ब्रोकरेज का नया टारगेट
Stocks to BUY Under RS 500: अगर आप मीडियम प्राइस के शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज ने 500 रुपए के रेंज वाले 5 शेयरो को निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में 70 फीसदी तक बंपर रिटर्न मिलने का अनुमान है.
Stocks to BUY Under RS 500: बाजार में तेजी का ट्रेंड है. चौथी तिमाही में कंपनियों की तरफ से दमदार नतीजे पेश किए गए. मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी जोरदार है और PMI इंडेक्स 31 महीने के हाई पर है. सेंसेक्स और निफ्टी 5 महीने के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है. जानकारों का मानना है कि निफ्टी ने महत्वपूर्ण अवरोध को ब्रेक किया है और अब यह 18800 के ऑल टाइम हाई की तरफ मूव कर रहा है. मजबूत ट्रेंड और पॉजिटिव सेंटिमेंट के बीच ब्रोकरेज हाउस ने 500 रुपए से सस्ते कई शेयरों में कमाई के मौके बताए हैं. अगर आप भी अपने लिए मीडियम प्राइस के स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यहां तगड़े रिटर्न का मौका बन सकता है.
Prestige Estates target price
HDFC सिक्योरिटीज ने Prestige Estates में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 630 रुपए पर बरकरार रखा है. इस समय यह शेयर 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 486 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 520 रुपए और न्यूनतम स्तर 379 रुपए है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 30 फीसदी से ज्यादा है.
Gokaldas Exports target price
ICICI सिक्योरिटीज ने Gokaldas Exports में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 560 रुपए का दिया है. इस समय यह शेयर 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 445 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 488 रुपए और न्यूनतम स्तर 301 रुपए का है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 28 फीसदी ज्यादा है.
Sobha Ltd target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI सिक्योरिटीज ने Sobha Ltd में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 808 रुपए से बढ़ाकर 891 रुपए कर दिया है. इस समय यह शेयर 6.8 फीसदी की तेजी के साथ 555 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 750 रुपए और न्यूनतम स्तर 412 रुपए का है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 71 फीसदी से ज्यादा है.
Archean Chemical Industries target price
Archean Chemical Industries में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 820 रुपए से घटाकर 750 रुपए कर दिया है. इस समय यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 545 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 37 फीसदी से ज्यादा है.
Brigade Enterprises target price
HDFC सिक्योरिटीज ने Brigade Enterprises में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 632 रुपए पर मेंटेन रखा है. इस समय यह शेयर आधे फीसदी की मजबूती के साथ 565 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 585 रुपए और न्यूनतम स्तर 426 रुपए है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 13 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:43 PM IST