शॉर्ट टर्म में होगी तगड़ी कमाई! एक्सपर्ट के ये 2 पसंदीदा स्टॉक्स करें पोर्टफोलियो में शामिल, नोट कर लें TGT
Stocks to Buy: एक्सपर्ट ने कैश मार्केट में दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Maharashtra Seamless और Mishra Dhatu पर खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी और सेंसेक्स सवा-सवा परसेंट की कमजोरी के साथ बंद हुए. ऐसे बाजार में अगर पोर्टफोलियो में दम भरना है तो आपके लिए अच्छी खबर है. एक्सपर्ट ने कैश मार्केट में दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा दे सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Maharashtra Seamless और Mishra Dhatu पर खरीदारी की सलाह दी है.
मेटल सेक्टर का ये शेयर पसंद
विकास सेठी ने कमजोर बाजार में मेटल सेक्टर से मिश्र धातु (Mishra Dhatu Stock Price) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 221 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. मेटल के साथ-साथ डिफेंस के कारोबार से भी जुड़ी कंपनी है. कंपनी स्पेशलाइज्ड एलॉय स्टील बनाती है. यह मुख्यतौर पर एयरो स्पेस और डिफेंस सेक्टर को कैटर करती है. कंपनी के जबरदस्त फंडामेंटल है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2023
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Maharashtra Seamless और Mishra Dhatu को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺👉https://t.co/8c9DVJK2MU@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/9y0AQHd4DC
Mishra Dhatu पर ₹235 का टारगेट
मार्जिन के लिहाज से Mishra Dhatu मेटल सेक्टर में सबसे बेहतर कंपनियों में से एक है, जो कि 30% है. मेटल सेक्टर में तेजी के साथ-साथ डिफेंस सेक्टर के ट्रिगर्स का भी कंपनी को फायदा मिल रहा है. कंपनी के अच्छे रिटर्न रेश्यो हैं. कंपनी पर करीब जीरो डेट है. कंपनी में FIIs और DIIs की हिस्सेदारी 16% है. इसमें HDFC की हिस्सेदारी 9% है. उन्होंने कहा कि शेयर मौजूदा स्तरों से तेजी भर सकता है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 235 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 215 रुपए का है.
सीमलेस पाइप बनाने वाली कंपनी पर बुलिश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
विकास सेठी ने दूसरा शेयर Maharashtra Seamless है, जोकि 334 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. रिग्स, सीमलेस पाइप बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. इसके अलावा रिन्युएबल कारोबार में भी है. सीमलेस पाइप कारोबार में कंपनी की हिस्सेदारी 55 फीसदी से ज्यादा है. कुछ तिमाहियों पहले कंपनी ने तेलंगाना में यूनाइटेड सीमलेस को NCLT के जरिए अधिग्रहण किया है.
नए सेगमेंट में एंट्री का मिलेगा फायदा
Mah Seamless को हाल ही में अंडरवाटर क्रूड और गैस के ट्रांसपोर्टेशन की सप्लाई के लिए इस्तेमाल होने वाली सीमलेस पाइप बनाने का भी ऑर्डर मिला है. इस तरह की पाइप बनाने वाले यह भारत की एकमात्र कंपना है. इस तरह के नए सेगमेंट में उतरने से भी कंपनी को फायदा मिलेगा. कंपनी के फंडामेंटल काफी दमदार है. उन्होंने बताया कि कंपनी के अच्छे रिटर्न रेश्यो हैं. साथ ही डेट इक्विटी रेश्यो भी काफी कम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्लाइंट लिस्ट में दिग्गज कंपनियां शामिल
कंपनी के क्लाइंट लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें RIL, NTPC, BHEL, ADANI, IOC जैसी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी का जबरदस्त ऑर्डरबुक है. कंपनी का प्रदर्शन भी काफी दमदार है. पूरे सालभर में कंपनी का EBITDA करीब 500 करोड़ रुपए का था, जोकि मौजूदा साल की पहली छमाही में ही 500 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. शेयर वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 355 रुपए का टारगेट और 325 रुपए का स्टॉप लॉस है.
04:22 PM IST