दिन बना देंगे ये शेयर, इंट्राडे में आपकी कमाई के लिए अनिल सिंघवी ने चुने 3 Stock
Stocks to BUY: बढ़िया प्रदर्शन और करेक्शन के चलते कई शेयरों पर खरीदारी का नजरिया बन रहा है. अनिल सिंघवी ने आज Stocks of the Day में 3 ऐसे शेयरों में ही खरीदारी की राय दी है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयरों में बिकवाली और मुनाफावसूली के दौर में दूसरी तिमाही के नतीजे आने जारी हैं. हां, ये तिमाही कंपनियों के लिए थोड़ी कमजोर रही है. इससे बाजार में कमजोरी भी है, लेकिन इस बीच कई कंपनियों ने अपने नतीजों से खुश किया है. बढ़िया प्रदर्शन और करेक्शन के चलते कई शेयरों पर खरीदारी का नजरिया बन रहा है. अनिल सिंघवी ने आज Stocks of the Day में 3 ऐसे शेयरों में ही खरीदारी की राय दी है. आज नीचे स्टॉक्स और टारगेट प्राइस जैसी डीटेल्स चेक कर सकते हैं.
Buy Lupin Futures:
फार्मा स्टॉक Lupin के शेयरों में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 2080 पर रखना है. टारगेट प्राइस 2150, 2180, 2205 पर रहेगा. कंपनी ने शुक्रवार को नतीजे जारी किए थे. रिजल्ट के बाद कंपनी की कॉन्कॉल बहुत अच्छी रही थी. कंपनी की पाइपलाइन मजबूत दिख रही है और रेवन्यू पर भी विजिबिलिटी बनी हुई है.
Buy PFC Futures:
PFC Futures में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 442 पर रखना है. टारगेट प्राइस 455, 461, 468 पर रखना है. कंपनी के नतीजे शुक्रवार को दोपहर 3:28 बजे आए थे. अभी तक के लिए NBFC स्पेस में सबसे अच्छे नतीजे रहे हैं. कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया है.
Buy MRF Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश के दूसरे सबसे महंगे स्टॉक MRF के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 117400 पर लगाना है और टारगेट प्राइस 121400, 123500, 125000 पर रखना है. कंपनी ने अपनी दूसरी कॉम्पटिटर्स JK Tyre और Ceat से ज्यादा अच्छे नतीजे दिए हैं. नेचुरल रबर की कीमतें घट रही हैं. मार्जिन और मार्केट शेयर बढ़ना चाहिए. करेक्शन के बाद अब स्टॉक पहले से ज्यादा सस्ते वैल्यूएशन पर मिल रहा है.
09:14 AM IST