पोर्टफोलियो के लिए एक्सपर्ट को पसंद आए ये 3 दमदार Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने पोर्टफोलियो के लिहाज से 3 दमदार स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. ये स्टॉक्स इस समय अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर हैं और इनमें लंबी तेजी की उम्मीद है.
Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स में दो दिनों का करेक्शन आया जिसके बाद आज करीब 1 फीसदी की तेजी रही. बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव देखा जा रहा है. इस उहापोह वाली स्थिति में निवेशकों को क्वॉलिटी और वैल्यु स्टॉक्स पर फोकस करने की सलाह है. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने पोर्टफोलियो बनाने वाले निवेशकों के लिए 3 दमदार Stocks को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Taj GVK Hotels Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने होटल एंड रिजॉर्ट का बिजनेस करने वाली कंपनी Taj GVK Hotels को चुना है. यह शेयर सवा दो फीसदी की गिरावट के साथ 389 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक में मल्टी ईयर ब्रेकआउट देखा जा रहा है. सेक्टर के लिए भी बड़ा टेलविंड है. ऐसे में अगले 9-12 महीनों में इस स्टॉक में 500 रुपए तक का स्तर देखा जा सकता है. 355 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस करीब 30% ज्यादा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 22, 2024
Short Term- Zomato Ltd
Positional Term- Nuvama Wealth
Long Term- TAJ GVK#SPLMidcapStocks @deepdbhandari @AshishChatur pic.twitter.com/NjRPfECuaq
Nuvama Wealth Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Nuvama Wealth को चुना है. यह शेयर सवा चार फीसदी की तेजी के साथ 4475 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस कंपनी को HNI की संख्या में तेजी का फायदा मिल रहा है. अगले 3-6 महीने में इस स्टॉक में 4800 रुपए का स्तर देखा जा सकता है. 4100 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. आज इस शेयर में जोरदार तेजी रही. ऐसे में किसी तरह की गिरावट पर पोजिशन ले सकते हैं. सितंबर 2023 में इसका आईपीओ आया था जिसके लिए लिस्टिंग प्राइस 2750 रुपए था. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 30 फीसदी की तेजी आई है.
Zomato Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Zomato को चुना है. यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 162 रुपए पर बंद हुआ. 148 रुपए के स्तर पर इस स्टॉक के लिए अच्छा सपोर्ट बन गया है. आने वाले समय में यह शेयर 200 का लेवल पार करेगा. कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. EBITDA आधार पर कंपनी पॉजिटिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:16 PM IST