₹250 का लेवल छुएगा ये एग्रो केमिकल स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि एग्रो केमिकल स्टॉक्स का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं है. इसलिए शेयर को कॉन्ट्रा ट्रेड के लिए पिक किया है. कंपनी की रेटिंग भी अपग्रेड हुई है. Dharmaj Crop का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी अच्छा है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन नरमी देखने को मिल रही है. बाजार की कमजोरी में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर Dharmaj Crop का है, जिस पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है. बता दें कि इस कंपनी का IPO नवंबर 2022 में आया था.
एग्रो केमिकल शेयर में खरीदारी की राय
संदीप जैन ने कहा कि Dharmaj Crop का शेयर 4-6 महीने की अवधि में 240 से 250 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि शेयर ऊपरी स्तरों से काफी टूट चुका है. टेक्निकल लिहाज से शेयर का रिस्क रिवॉर्ड काफी अच्छा है. IPO में प्राइस बैंड 216-237 रुपए का था. कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए करीब 250 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
Dharmaj Crop
CMP: 214.40
TGT: 240/250
Duration: 4-6 महीने
दमदार फंडामेंटल वाला शेयर
TRENDING NOW
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि एग्रो केमिकल स्टॉक्स का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं है. इसलिए शेयर को कॉन्ट्रा ट्रेड के लिए पिक किया है. कंपनी की रेटिंग भी अपग्रेड हुई है. Dharmaj Crop का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी अच्छा है. शेयर 18 के PEx पर सस्ते में ट्रेड कर रहा है. रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी का है. कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 70 फीसदी के आसपास है.
जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 9, 2023
आज Dharmaj Crop को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
Zee Business LIVE- https://t.co/K7YQVrZQJ9 pic.twitter.com/GkldFckspW
कमजोर नतीजों से करेक्ट हुआ शेयर
Dharmaj Crop पर 52 करोड़ रुपए का है. पिछले 3 साल में सेल्स की CAGR 40 फीसदी के आसपास रही है. PAT CAGR भी 45 फीसदी रही है. जून तिमाही में कंपनी को 10 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 15 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा. मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते शेयर काफी टूट भी चुका है. यही वजह रही कि एक्सपर्ट ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
09:10 PM IST