Stocks to buy: 300 रुपए के इस शेयर में करें 31 हजार निवेश, एक साल में बन जाएगा 38000 रुपए!
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने Aditya Birla Fashion & Retail में खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी के कर्ज में भारी कमी आई है. डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और ब्रांड पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार हो रहा है. जानिए क्या टारगेट प्राइस दिया गया है.
Stocks to buy: बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रीटेल ( Aditya Birla Fashion & Retail) ने आठ डिजिटल फर्स्ट अपैरल एंड लाइफस्टाइल ब्रांड का अधिग्रहण किया है. इसके साथ ही कंपनी डिजिटल ब्रांड्स पोर्टफोलियो को बनाने में जुट गई है. इन कंपनियों में 'Bewakoof' जैसे ब्रांड्स भी शामिल हैं. इसके अलावा ABFRL ने कुछ स्ट्रैटिजिक फैसले भी लिए हैं. मसलन, Reebok इंडिया के अधिग्रहण की मदद से आदित्य बिड़ला ग्रुप फुटवियर मार्केट में भी मौजूद है. Masaba की मदद से ब्यूटी कैटिगरी में एंट्री ली है. कंपनी के फ्यूचर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है.
स्टॉक का औसत ग्रोथ 15 फीसदी
ABFRL ने वित्त वर्ष 2025-26 तक 21 हजार करोड़ की एंटिटी बनने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए सालाना औसत ग्रोथ (CAGR) 15 फीसदी होना चाहिए. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत है. इसके कुल 3197 ब्रांड स्टोर्स हैं. 396 पैंटालून स्टोर्स हैं. ब्रांड्स बुके में एलेन सोली, Van Heusen, Louis Philippe और पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रांड्स शामिल हैं.
जानिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है
ब्रोकरेज ने कहा कि बीते पांच सालों में इस स्टॉक में सालाना आधार पर 15 फीसदी की दर से उछाल आया है. कंपनी के कर्ज में भारी कमी आई है. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी पर 2500 करोड़ का कर्ज था जो घटकर 230 करोड़ पर आ गया है. इन तमाम फैक्टर्स को देखते हुए इस स्टॉक के लिए अगले 12 महीने का टारगेट 380 रुपए का दिया गया है. निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी गई है.
1 साल में मिलेंगे 38000 रुपए
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
इस समय आदित्य बिड़ला फैशन एंड रीटेल लिमिटेड का शेयर 310 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 359 रुपए और न्यूनतम स्तर 221 रुपए है. इस साल अब तक कंपनी ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर कोई निवेशक अभी इस कंपनी का 100 शेयर खरीदता है तो उसे 31000 रुपए खर्च करने होंगे. वह अगर 12 महीने बाद स्टॉक के 380 रुपए पर पहुंचने के बाद बेचता है तो उसे कुल 38000 रुपए मिलेंगे.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:58 AM IST