खरीदारी के लिए 3 बेहतरीन शेयर; एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स, जानें स्टॉपलॉस और टारगेट
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की कमजोरी में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ऐसे ही 3 बेहतरीन Midcap Stocks पर खरीदारी के लिए पिक किया है.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की कमजोरी में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए तैयार हैं. मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ऐसे ही 3 बेहतरीन Midcap Stocks पर खरीदारी के लिए पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयरों में निवेश के लिए ट्रिगर्स भी बताए. साथ ही टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
लंबी अवधि के लिए तगड़ा शेयर
राजेश पालविया ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए Bombay Dyeing का शेयर चुना है. उन्होंने कहा कि शेयर मंथली चार्ट पर पिछले 4 महीने में रिवर्सल दिखा रहा है. डेली सेटअप के लिहाज से भी शेयर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसलिए शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना चाहिए. शेयर ऊपर की तरफ 200 रुपए तक का लेवल टच कर सकता है. मौजूदा लेवल से शेयर अगर टूटे तो और खरीदारी की राय है. इसके लिए 98 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.
JSW Energy में खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर JSW Energy में खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल सभी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में शेयर को पोजीशनल बेसिस पर खरीदने की सलाह है. शेयर पर अपसाइड टारगेट 415 से लेकर 440 रुपए तक का है. इस ट्रेड के लिए स्टॉपलॉस 305 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. बता दें कि शेयर 350 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 14, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Kirloskar Oil
Positional Term- JSW Energy
Long Term- Bombay Dyeing@AnilSinghvi_ @rajeshpalviya #StockToBuy pic.twitter.com/7xq8EdbUpi
शॉर्ट टर्म में कमाई होगी पक्की!
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए Kirloskar Oil का शेयर पसंद है. उन्होंने कहा कि मंथली सेटअप पर सस्टेन बेसिस पर खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 560 से लेकर 570 रुपए तक का टारगेट है. शेयर पर मौजूदा स्तरों के लिहाज से 485 रुपए का स्टॉप लॉस रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:59 PM IST