Diwali पर पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने चुना यह स्टॉक, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY on Diwali: दिवाली के दिन शाम में 6 बजे सवा घंटे के लिए बाजार खुलेगा. मुहूर्त ट्रेडिंग में पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Kingfa Science को चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Stocks to BUY on Diwali 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 73 अंक मजबूत होकर 64904 और Nifty 30 अंक मजबूत होकर 19425 पर बंद हुआ. FII ने शुक्रवार को नेट आधार पर 262 करोड़ की बिकवाली की. DII ने 823 करोड़ की नेट खरीदारी की. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब 18% बढ़ा. शुक्रवार को NTPC, ONGC टॉप गेनर रहा. हीरो मोटोकॉर्प और M&M टॉप लूजर्स रहा.
Kingfa Science Share Price Target
रविवार को दिवाली है और शाम में 6 बजे से 7.15 तक शेयर बाजार मुहर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि बाजार ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म में तेजी का ट्रेंड दिख रहा है. ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए Kingfa Science Share को चुना है. यह शेयर 2225 रुपए के स्तर पर है. 2390/2450 रुपए का टारगेट दिया गया है. 2170 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 10, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @SandeepKrJainTS
https://t.co/wQkUYInlR1
लॉन्ग टर्म के लिए करें Fiem Industries में निवेश
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Fiem Industries को चुना है. यह ऑटो एंशिलियरी कंपनी है जिसका शेयर 1778 रुपए के स्तर पर है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए लाइटिंग प्रोडक्ट बेचती है. अपने सेगमेंट में मार्केट शेयर 30 फीसदी के करीब है. FAME स्कीम का भी फायदा कंपनी को मिल रहा है. कस्टमर लिस्ट में देश की दिग्गज ऑटो कंपनिया हैं. 52 वीक का हाई 2113 रुपए है. वहां से हेल्दी करेक्शन हुआ है. ऐसे में लॉन्ग टर्म का टारगेट एक्सपर्ट ने 2050/2090 रुपए का दिया है जो अगले 3-6 महीने के लिए है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:20 PM IST