Stocks to buy: ₹100 से सस्ते इन 2 स्टॉक्स में होगी कमाई, 1 साल में मिल सकता है 51% तक रिटर्न; Buy की सलाह
Stocks to buy: 100 रुपये से कम कीमत के दो शेयर नागार्जुन कंस्ट्रकशन (NCC) और अरविंद लिमिटेड (Arvind Ltd) पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: शेयर बाजार में निवेश के लिए अगर 'पॉकेट फ्रेंडली' स्टॉक्स तलाश रहे हैं, तो इस समय अच्छा मौका है. सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद कई शेयर निवेश के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इक्विटी रिसर्च फर्म्स नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक को देखते हुए इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. 100 रुपये से कम कीमत के ऐसे दो शेयर नागार्जुन कंस्ट्रकशन (NCC) और अरविंद लिमिटेड (Arvind Ltd) हैं, जिन पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) ने खरीदारी की सलाह दी है.
NCC: आगे 23% रिटर्न
नुवामा वेल्थ ने नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (NCC) के शेयर में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 90 रुपये रखा है. 14 नवंबर 2022 का शेयर 73 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से आगे शेयर में निवेशकों को करीब 23 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि एनसीसी के सितंबर तिमाही के नतीजे बेहतर रहे है. Q2FY23 कंपनी की टॉप लाइन 3000 करोड़ रहा. सालाना आधार पर 37 फीसदी की ग्रोथ रही. हालांकि, कमोडिटी की कीमतों में उछाल के चलते EBITDA मार्जिन 115 बेसिस प्वाइंट (YoY) घटा है. अन्य इनकम से एडजटेड नेट प्रॉफिट में 66 फीसदी (YoY) का उछाल आया. ब्रोकरेज का कहना है कि स्थिर ऑर्डर जारी रहने और एग्जीक्यूशन बेहतर रहने से FY23E/24E EPS 14%/11% रिवाइज किया है.
Arvind Ltd: 51% का आएगा उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अरविंद लिमिटेड पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्थ ने खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 139 रुपये है. 14 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 91.90 रुपये पर रहा था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक्स में 51 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी के लिए एक और स्टेबल र्क्वाटर रहा. रेवेन्यू कम होने के बावजूद कॉस्ट कंट्रोल के चलते मार्जिन पर असर काफी सीमित रहा. कंपनी ने 90 करोड़ रुपये कम किया है. आउटलुक को लेकर एक्सपोर्ट को लेकर अनिश्चितता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यूएस, यूरोप में मैक्रो हालात के चलते ग्राहक नई खरीदारी को टाल रहे हैं. हालांकि, घरेलू डिमांड स्टेबल बनी हुई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
11:26 AM IST