TCS, Infosys और HCL Tech का शेयर है या खरीदना चाहते हैं तो बढ़िया मौका, बढ़ेगी कमाई, चमकेगा पोर्टफोलियो- देखें TGT
Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक निकट अवधि में डिमांड स्थिर रहने वाली है. लेकिन लंबी अवधि में इसमें रिकवरी देखने को मिल सकती है. FY25 में डिमांड में जोरदार रिकवरी आ सकती है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बीते कुछ हफ्तों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस तरह के बाजार में पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं, तो ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टेक्नोलॉजी सेक्टर से 3 शेयर चुने हैं. ये स्टॉक्स आने वाले दिनों में रिटर्न मशीन बन सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि IT सेक्टर के यह तीनों शेयरों के फंडामेंटल भी काफी स्ट्रॉन्ग है. ब्रोकरेज की मानें तो निवेशकों को करीब 30 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है. इन शेयरों में TCS, Infosys और HCL Tech का नाम शामिल हैं.
टेक इंडस्ट्री में जल्द रिकवरी का अनुमान
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक निकट अवधि में डिमांड स्थिर रहने वाली है. लेकिन लंबी अवधि में इसमें रिकवरी देखने को मिल सकती है. FY25 में डिमांड में जोरदार रिकवरी आ सकती है. इसमें सबसे ज्यादा फायदा टाटा ग्रुप की कंपनी TCS को मिलेगा. कंपनी IT से जुड़े खर्चों में कटौती करके डिस्क्रेशनरी पर खर्च कर सकती है. अगली 3-4 तिमाहियों के लिए अन्य खर्चों जैसे वेंडर कंसोलिडेशन से जुड़े खर्चों पर फोकस करेगी. इस लिहाज से CY23 के लिए TCS टॉप पिक है. शेयर पर खरीदारी के रेटिंग है. हालांकि टारगेट को घटाकर 3710 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 3810 रुपए का था.
इंफोसिस और HCL टेक पर खरीदारी की राय
मौजूदा वित्त वर्ष में ऊंचे एट्रीशन रेट और मजबूत डिमांड के चलते IT कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ा. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY23 की दूसरी छमाही से ग्रोथ में रिकवरी देखने को मिल सकता है. इसके चलते FY23 से FY25 के दौरान मार्जिन में 100 bps की रिकवरी का अनुमान है. इससे इंडस्ट्री में अर्निंग ग्रोथ पर असर भी पड़ेगा. अनुमान है कि कमजोर डिमांड वाले माहौल में टीयर-1 कंपनियां अच्छा कर रही हैं. इसलिए इंफोसिस और HCL Tech के स्टॉक्स पसंद हैं.
IT स्टॉक्स में मिलेगा 30% का जोरदार रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज ने Infosys पर BUY रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 1750 रुपए का टारगेट दिया है. BSE पर शेयर 1383 रुपए के प्राइस पर बंद हुआ है. इसके अलावा MOFSL ने HCL Tech पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 30 फीसदी के अपसाइड टारगेट 1360 रुपए का दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन स्टॉक्स के वैल्युएशन हाई से काफी नीचे आ चुके हैं. इस लिहाज से IT स्टॉक्स में एंट्री का यह सही मौका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:19 PM IST