2023 ये स्टॉक लौटा सकता है प्रॉफिट कमाने के दिन, ब्रोकरेज को भी पसंद- नोट कर लीजिए टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक पूनावाला फिनकॉर्प (stock to buy) का शेयर आने वाले दिनों में 350 रुपए का ऊपरी स्तर छू सकता है. शेयर आज भी 13 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. NSE पर स्टॉक का भाव 278 रुपए के पार पहुंच गया है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार 4 दिनों की बिकवाली के बाद सोमवार को तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऐसे बाजार में अगर आप भी पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने दमदार क्वालिटी वाले एक शेयर पर कवरेज शुरू की है. ब्रोकरेज हाउस ने पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawala Fincorp Stock Price) के शेयर पर कवरेज के साथ खरीदारी की राय भी दी है.
मौजूदा स्तर से दौड़ेगा स्टॉक
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक पूनावाला फिनकॉर्प (stock to buy) का शेयर आने वाले दिनों में 350 रुपए का ऊपरी स्तर छू सकता है. शेयर आज भी 13 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. NSE पर स्टॉक का भाव 278 रुपए के पार पहुंच गया है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी के पास मार्केट में कई मौके हैं. सके तहत कंपनी कंज्युमर और स्मॉल बिजनेस फाइनेंस पर फोकस कर रही है. सितंबर 2022 तक कुल AUM 132 अरब रुपए की रही.
नए प्रोमोटर्स का मिलेगा फायदा
पूनावाला फिनकॉर्प को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स का बोर्ड एकदम नया है. ये क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड करने में सक्षम हैं. नतीजतन, कॉस्ट ऑफ बॉरोइंग में गिरावट देखने को मिली. बता दें कि शेयर बीते सालभर में करीब 41 फीसदी चढ़ चुका है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वित्तीय स्थिति होगी मजबूत
घरेलू ब्रोकरेज ने अनुमान जताया है कि FY22-FY25 के लिए AUM CAGR 37% और PAT CAGR करीब 65% रह सकता है. इसी तरह FY25 तक RoE 4.8% और RoE करीब 12% रहने का अनुमान है.
01:55 PM IST