गिरते बाजार में खरीदें क्वॉलिटी वाले 3 Midcap Stocks, चमका देंगे पोर्टफोलियो; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Midcap Stocks to BUY: गिरते बाजार में कई मिडकैप शेयर अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर मिल रहे हैं. एक्सपर्ट ने अच्छी क्वॉलिटी के 3 शेयरों को चुना है. इनमें 30 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप इंडेक्स पर भी दबाव बना हुआ है. NIFTY Midcap 100 में 0.9 फीसदी की कमजोरी आई है. इस गिरावट के बाजार में JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन स्टॉक्स का चयन किया है. शॉर्ट टर्म के लिए Syrma SGS, मीडियम टर्म के लिए UNO Minda और लॉन्ग टर्म के लिए Poonawalla Fincorp को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल क्या है.
Poonawalla Fincorp Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Poonawalla Fincorp को चुना है. यह शेयर 379 रुपए के स्तर पर है. यह एक NBFC है जो 451 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद करीब 70 रुपए करेक्ट हो चुका है. लॉन्ग टर्म में यह 500 रुपए तक पहुंच सकता है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 32 फीसदी ज्यादा है. AUM ग्रोथ का गाइडेंस 35-40 फीसदी है. नतीजन अर्निंग ग्रोथ 30-35 फीसदी रह सकता है. नेट एनपीए भी बहुत कम है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 21, 2023
पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Syrma SGS
Positional Term- UNO Minda Ltd
Long Term- Poonawalla Fincorp@AnilSinghvi_ @AshishChatur #StockToBuy pic.twitter.com/tZFyUWYKDd
UNO Minda Share Price Target
मीडियम टर्म के लिए एक्सपर्ट ने UNO Minda को चुना. यह शेयर 605 रुपए के स्तर पर है. इस स्टॉक ने 590 रुपए के रेंज में एक मजबूत बेस बनाया है. अपसाइड 700 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 16 फीसदी ज्यादा है. बीते तीन सालों का CAGR सेल्स ग्रोथ 22 फीसदी है. वहीं, प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 57 फीसदी है. यह ऑटो एंशिलियरी सेगमेंट की शानदार कंपनी है. कंपनी ने अब EV पर फोकस किया है. हेल्दी कैपिटल एक्सपेंडिचर का भी प्लान है.
Syrma SGS Share Price Target
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
शॉर्ट टर्म में एक्सपर्ट ने Syrma SGS को चुना है. यह शेयर पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 538 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने 520 के स्तर पर एक बेस बना लिया है. अपसाइड टारगेट 630/640 रुपए का है. यह वर्तमान स्तर से करीब 19 फीसदी ज्यादा है. आने वाले 3-5 सालों में EMS यानी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेस सेगमेंट का ग्रोथ 40-45 फीसदी तक रहने की उम्मीद है. कंपनी को PLI स्कीम का भी फायदा मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:36 PM IST