शॉर्ट-टर्म में कमाई वाले 2 Stocks, एक्सपर्ट से जानें TGT-SL
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. बाजार में तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में कमाई के लिए 2 शेयर पिक किए हैं. इनमें GMDC और Poonawalla Fincorp शामिल हैं.
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. दिनभर तेज उतार-चढ़ाव के बाद बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई. निफ्टी 100 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 361 अंक बढ़कर क्लोज हुआ. बाजार में तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में कमाई के लिए 2 शेयर पिक किए हैं. इनमें GMDC और Poonawalla Fincorp शामिल हैं.
GMDC Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने इंडस्ट्रियल मिनरल्स कंपनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) में खरीदारी की राय दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट प्राइस 390 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 360 रुपये का रखना है. 10 सितंबर को शेयर 2.49 फीसदी बढ़कर 372.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर आगे 5 फीसदी चढ़ सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर अपने ऊपरी स्तर से करेक्ट होकर अच्छे लेवल पर है. इस स्टॉक में खरीदाने का अच्छा अवसर है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाले 5 धमाकेदार Stocks
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
GMDC, माइनिंग और पावर सेक्टर को कैटर करती है. माइनिंग में लेगनाइट, भारत की दूसरी सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है. इसके अलावा, बॉक्साइट, मैंगनीज, लाइम स्टोन के साथ कई सारे और मिनरल्स को रिफाइन करती है. कंपनी गुजरात के बाहर भी विस्तार कर रही है. हाल ही में, कंपनी को ओडिशा में एक कोल माइन का अलॉटमेंट हुआ है. ये तीसरा कोल ब्लॉक है, जो ओडिशा में मिला है. इसका अच्छा खासा फोकस मल्टी मिनरल्स और रेयर अर्थ मिनरल्स में है. कंपनी का इस साल 3 हजार करोड़ रुपये का एक्सपेंशन प्लान है. कंपनी तीन-चार साल तक हरेक साल 3,000 करोड़ रुपये कैपेक्स की बात कर रही है. यहां से रेवेन्यू मल्टी फोल्ड हो जाएंगे.
कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 33-34 फीसदी है. जीरो डेट कंपनी है. अच्छी दर से ग्रो कर रही है. करंट लेवल पर 2.6 फीसदी का डिविडेंड यील्ड भी है. करेक्शन के बाद स्टॉक वापस चलने को तैयार है. शेयर में खरीदारी की सलाह है.
ये भी पढ़ें- आजादी के बाद बने देश के पहले PSU को मिला ₹300 करोड़ का ऑर्डर, शेयर बना 'रॉकेट', सालभर में 140% रिटर्न
Poonawalla Fincorp Share Price Target
एक्सपर्ट ने एनबीएफसी स्टॉक (NBFC Stock) Poonawalla Fincorp में खरीदारी सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट 410 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 375 रुपये का स्टॉप लॉस रखना है. 10 सितंबर को शेयर 3.22 फीसदी बढ़कर 392.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 5 फीसदी तक उछाल आ सकता है.
यह अदार पूनावाला की कंपनी जो प्रॉफिटेबल एनबीएफसी है. एनबीएफसी के देशभर में ब्रांचेज हैं. रिटेल में अच्छा-खासा फोकस है. अफोर्डेबल हाउसिंग, कंज्यूमर लोन, एमएसएमई फाइनेंसिंग, प्री-ओन्ड कार, मॉर्गेज प्रॉपर्टीज सेक्टर में कैटर करती है. कई सारी डिजिटल इंडिकेटर्स प्लेटफॉर्म्स के साथ पार्टनरशिप की है. आने वाली तिमाही में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- स्ट्रॉबेरी की खेती से लाखों कमाने का मौका, सरकार दे रही ₹3.36 लाख, फटाफट उठाएं फायदा
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:36 PM IST