पोर्टफोलियो में लानी है जान तो इस स्टॉक से बन जाएगी बात, ब्रोकरेज को भी पसंद, नोट कर लें TGT
Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक भारत फोर्ज का शेयर आने वाले दिनों में 985 रुपए का स्तर छू सकता है. BSE आंकड़ों के मुताबिक शेयर का 52 वीक हाई 901.82 रुपए है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में जारी सुस्ती में प्रमुख इंडेक्स दायरे में कारोबार कर रहे हैं. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा. सुस्त बाजार में अगर आप भी पोर्टफोलियो में जान फूंकना चाहते हैं तो आपके लिए एक दमदार स्टॉक है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक फोर्जिंग कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge Stock Price) का शेयर खरीदना चाहिए. शेयर के दमदार फंडामेंटल है. लंबी अवधि में शेयर (stock to buy for long term) तगड़ा रिटर्न दे सकता है. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक शेयर 13 दिसंबर को करीब 3 फीसदी की मजबूती के साथ 892.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. बीते एक हफ्ते में शेयर ने अपने शेयरहोल्डर्स को 6 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. ब्रोकरेज रिपोर्ट (brokerage report) के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तर से भी दौड़ने वाला है.
शेयर छुएगा नया हाई
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक भारत फोर्ज का शेयर आने वाले दिनों में 985 रुपए का स्तर छू सकता है. BSE आंकड़ों के मुताबिक शेयर का 52 वीक हाई 901.82 रुपए है. जिसे आज ही यानी 13 दिसंबर को शेयर ने टच किया है. घरेलू ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का कोर-बिजनेस आउटलुक और एक्सपोर्ट कैलेंडर ईयर 2023 के लिए स्थिर रहने का अनुमान है.
इंडियन आर्मी से मिला बड़ा ऑर्डर
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) में अगले 12 से 18 महीनों में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना है. साथ ही डिफेंस बिजनेस (Defense business) भी टेक ऑफ करने को तैयार है. क्योंकि इंडियन आर्मी (Indian Amry) से आर्मर्ड व्हीकल के ऑर्डर मिले हैं. इसके अलावा मार्च से अप्रैल 2023 के दौरान आर्टिलरी गन के भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मजबूत फंडामेंटल वाला शेयर (Strong fundamental stock)
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY22-30 के लिए कंसो रेवेन्यू CAGR 12-15 फीसदी रहने का अनुमान है. जबकि EBITDA मार्जिन 20 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है. BSE डाटा के मुताबिक मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 41,462.18 करोड़ रुपए रहा. शेयर ने 2022 में अब तक 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि केवल 6 महीने में 37 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
08:32 PM IST