4-6 महीने में होगी मोटी कमाई! एक्सपर्ट ने पसंद किया Mahindra Group का ये स्टॉक, जानें अगला टारगेट
Stocks to Buy: डिविडेंड यील्ड बेहद दमदार है, जोकि 4.7% है. पिछले 3 साल में बिक्री की CAGR 22-23% है. कंपनी को जून तिमाही में 41 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. जीरो डेट कंपनी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार (2 अगस्त) को नरमी देखने को मिल रही है. कमजोर बाजार में भी चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के रडार पर है, जिस पर उन्होंने बुलिश राय दी है. संदीप जैन ने कहा कि इस शेयर में निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. अगर आप भी मार्केट के उतार-चढ़ाव में मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं.
तगड़ी कमाई के लिए बेहतरीन शेयर
संदीप जैन ने कहा कि Swaraj Engine ने जून तिमाही में ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. महिंद्रा ग्रुप की बेहद शानदार कंपनी है. उन्होंने कहा कि यह शेयर को तीसरी बार कवर कर रहा हूं. कंपनी में 52% हिस्सेदारी महिंद्रा ग्रुप की है. कंपनी 1989 से कार्यरत है. इसके प्लांट्स पंजाब में हैं. कंपनी का प्रमुख वॉल्युम्स इंजर और स्पेयर पार्ट्स से आता है.
जैन सा'ब के GEMS
शेयर: Swaraj Engine
CMP: 1987
TGT: 2190/2250
Duration: 4-6 महीने
⚡जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2023
आज Swaraj Engine को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
Zee Business LIVE- https://t.co/S3GToN7rjz pic.twitter.com/nkZdCWcDVW
शेयर का फंडामेंटल मजबूत
TRENDING NOW
Swaraj Engine का फंडामेंटल भी दमदार है. संदीप जैन ने कहा कि शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 41 फीसदी है. डिविडेंड यील्ड बेहद दमदार है, जोकि 4.7% है. पिछले 3 साल में बिक्री की CAGR 22-23% है. कंपनी को जून तिमाही में 41 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. जीरो डेट कंपनी है. शेयर का वैल्युएशन भी काफी सस्ता है. शेयर को खरीदने की सलाह है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:53 AM IST