950% डिविडेंड की खबर से चमका ये स्टॉक, Q4 में हुआ है 35 करोड़ का मुनाफा
बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 950% इक्विटी डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. इसके तहत निवेशकों को 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 95 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की मंजूरी मिली है.
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही. इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी स्वराज इंजन्स ने भी नतीजे जारी कर दिए हैं. जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी को 35 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट हुआ है. हालांकि, आय में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई. लेकिन निवेशकों को लिए तगड़ी खबर ये है कि डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है.
बंपर डिविडेंड का हुआ ऐलान
Swaraj Engines ने गुरुवार को बोर्ड मीटिंग के बाद डिविडेंड का ऐलान किया है. बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 950% इक्विटी डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. इसके तहत निवेशकों को 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 95 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की मंजूरी मिली है. बोर्ड ने FY24 के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है.
जुलाई में होगी AGM
कंपनी ने यह भी बताया कि सालाना बैठक यानी AGM 18 जुलाई को होगी, जिसमें शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने का इंतजार है. अगर शेयरहोल्डर्स डिविडेंड को AGM में मंजूर करते है तब ये रकम 18 जुलाई के बाद तय समयावधि में मिल जाएगी. Q4 नतीजों के बाद शेयर हल्की तेजी के साथ 2432 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा.
मिलेजुले रहे तिमाही नतीजे
TRENDING NOW
बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में मुनाफा बढ़कर 35.1 रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 34.9 करोड़ रुपए थी. हालांकि, इस दौरान आय 360 करोड़ रुपए से घटकर 351 करोड़ रुपए पर आ गई. जबकि कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA बिना बदलाव के 48 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में मार्जिन 13.4% से बढ़कर 13.7% पर पहुंच गया है.
02:43 PM IST