2-3 साल का है नजरिया तो खरीद लें LIC का शेयर, कम से कम डबल होगा भाव
Stocks to BUY: लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने अगले 2-3 साल के लिहाज से LIC को चुना है. यह देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. यहां से यह कम से कम डबल होने की उम्मीद है.
शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. इस हफ्ते निफ्टी 23501 पर बंद हुआ. बाजार का आउटलुक, ट्रेंड और सेंटिमेंट मजबूत हैं. बाजार के जानकारों का कहना है कि अगले कुछ सालों तक बुल रन जारी रहेगा. ऐसे में निवेश का नजरिया लॉन्ग रखें. लॉन्ग टर्म के लिए अगर निवेश करना है कि वैल्युएशन बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. अगर हाई वैल्युएशन पर कोई स्टॉक खरीद लिया तो रिटर्न मिलना मुश्किल हो जाता है. चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत ने लॉन्ग टर्म के लिए LIC को चुना है.
LIC Share Price Target
LIC का शेयर इस समय 1025 रुपए के स्तर पर है. इसका ऑल टाइम हाई 1175 रुपए का है. एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह देश की इकोनॉमी ग्रोथ कर रही है, उसका फायदा LIC समेत अन्य इंश्योरेंस कंपनियों को होगा. LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले इसकी वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है. टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स पर काम किए जा रहे हैं. अगल 2-3 सालों के लिए निवेश का नजरिया बनाते हैं को कम से कम 2000 रुपए का टारगेट देखने को मिलेगें. वर्तमान स्तर से यह दोगुना है.
DCX Systems Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर की कंपनी DCX Systems को चुना है. यह शेयर 360 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 393 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक्स लो 235 रुपए का है. कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू एक इजरायल की कंपनी से आता है. EMS सेगमेंट में काम करती है और देश-दुनिया की दिग्गज डिफेंस कंपनियों के साथ इसका करार है. 379 रुपए का टारगेट दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत के 3 बेहतरीन Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2024
Short Term- Rail Vikas Nigam Ltd
Positional Term- DCX Systems Ltd
Long Term- Life Insurance Corporation of India#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @KantDharmesh pic.twitter.com/LDsQCXlPdA
RVNL Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बजट की तैयारी जोर-शोर से जारी है. बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स फिर से एक्शन में हैं. Rail Vikas Nigam में शॉर्ट टर्म के लिए खरीद की सलाह है. कंपनी का 85000 करोड़ का मेगा ऑर्डर है. 430 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 410 रुपए पर बंद हुआ. इसका 52 वीक हाई 425 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:47 PM IST