Tata Steel, Coal India समेत ये 4 मेटल स्टॉक भरेंगे उड़ान, 2024 के लिए Jefferies ने बढ़ा दिए टारगेट
Stocks to buy: जेफरीज ने दमदार आउटलुक को देखते हुए मेटल सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक्स JSW Steel, Tata Steel, Coal India और Hindalco Industries में निवेश की सलाह दी है. साथ ही इन स्टॉक्स के लिए 2024 के टारगेट भी बढ़ाया है.
Metal Stocks to buy
Metal Stocks to buy
Stocks to buy: साल 2023 के बुल रन में मेटल स्टॉक्स के लिए चैलेंजेज रहे. हालांकि कुछ स्टॉक्स में बढ़िया तेजी भी आई. दमदार डिमांड आउटलुक और कैपेक्स प्लान के चलते मेटल स्टॉक्स 2024 में एक रैली दिखा सकते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने मेटल स्टॉक्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY23 मेटल कंपनियों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा. लेकिन 2024 को लेकर पॉजिटिव नजरिया है. जेफरीज ने दमदार आउटलुक को देखते हुए मेटल सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक्स JSW Steel, Tata Steel, Coal India और Hindalco Industries में निवेश की सलाह दी है. साथ ही इन स्टॉक्स के लिए 2024 के टारगेट भी बढ़ाया है.
जेफरीज का कहना है कि वह मेटल्स पर पॉजिटिव है. सेक्टर से जुड़े मैक्रो में पॉजिटिव टर्नअराउंड आ सकता है. एशियन स्टील कीमतों में सुधार हुआ है लेकिन यह भी भी दशक के निचले स्तर पर है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY24-26 के दौरान बढ़ती पावर डिमांड के चलते कोल इंडिया और कैपेसिटी एक्सपेंशन के चलते टाटा स्टील व जेएसडब्ल्यू स्टील की वॉल्यूम ग्रोथ 6-15% फीसदी सालाना रह सकती है. कोल इंडिया की FY25-26 EPS 19-21% है,जो कि बाजार के अनुमान से ज्यादा है. कंपनी का 7.3x FY25E PE और 7% डिविडेंड यील्ड आकर्षक है. ब्रोकरेज सेक्टर पर पॉजिटिव बना हुआ है. लेकिन ग्लोबल अनिश्चितता के बीच कोल इंडिया पर बुलिश है.
इन 4 स्टॉक्स में क्या है टारगेट
JSW Steel
रेटिंग: Upgrade to Hold from Underperform
टारगेट: 700 से बढ़ाकर 800 किया
CMP: 878
Tata Steel
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेटिंग: Buy
टारगेट: 160
CMP: 140
Coal India
रेटिंग: Buy
टारगेट: 425 से बढ़ाकर 450 किया
CMP: 382
Hindalco Industries
रेटिंग: Buy
टारगेट: 660 से बढ़ाकर 725 किया
CMP: 610
(नोट: CMP 1 जनवरी 2024)
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:59 PM IST