₹200 से सस्ता शेयर दौड़ने को तैयार, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, 12-18 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की दमदार ग्रोथ आगे भी बनी रहने की उम्मीद है. इस साल अबतक शेयर 80 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Ratnaveer Precision Engineering-RPEL) के स्टॉक्स में पहली तिमाही के बाद तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. हाल ही में कंपनी ने पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे जारी किए. बेहतर रिजल्ट के चलते ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने रत्नवीर प्रिसिजन में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की दमदार ग्रोथ आगे भी बनी रहने की उम्मीद है. इस साल अबतक शेयर 80 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
RPEL: ₹245 तक जाएगा भाव
ICICI डायरेक्ट ने Ratnaveer Precision Engineering पर BUY रेटिंग दी है. साथ ही 12-18 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 245 रुपये रखा है. 25 जुलाई 2024 को शेयर 195 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 26 फीसदी उछल सकता है.
रत्नवीर प्रिसिजन की लिस्टिंग पिछले साल सितंबर (11 सितंबर 2023) को हुई थी. यह गुजरात बेस्ड स्टैनलेस स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है. यह फिनिश्ड शीट, वाशर्स, सोलर रूफिंग हुक्स, पाइप्स और ट्यूब्स बनाती है. 2024 में अब तक शेयर 80 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 75 फीसदी से ज्यादा है. शुक्रवार को शेयर में हल्की बढ़त पर कारोबार शुरू हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार रही है. रेवेन्यू सालाना आधार पर 73.6 फीसदी उछलकर 204.2 करोड़ रुपये हो गया. EBIDTA मार्जिन 12 फीसदी पर सपाट रहा है. कामकाजी मुनाफा (EBIDTA) 68.2 फीसदी (YoY) बढ़कर 24.6 करोड़ रुपये हो गया. जबकि नेट प्रॉफिट 52.4% (YoY) बढ़कर 12.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
RPEL: स्टॉक में क्यों आएगी तेजी?
ब्रोकेरज फर्म का कहना है कि कंपनी को कैपेसिटी एक्सपेंशन का फायदा होगा. अगले एक साल में कंपनी ने 106 करोड़ रुपये का कैपेक्स प्लान किया है. FY27E तक कंपनी का रेवेन्यू टारगेट 1150 करोड़ रुपये है. इसमें एबिटडा मार्जिन सुधरकर 14 फीसदी होने का अनुमान है.
ब्रोकरेज का RPEL पर पॉजिटिव रुख है. आगे और बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने FY25E/FY26E के लिए EBITDA मार्जिन अनुमान में 80 bps (हर साल) का इजाफा किया है. FY24-26E के दौरान कंपनी 55 फीसदी CAGR की दमदार अर्निंग्स ग्रोथ दिखा सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:24 AM IST