टेक्नोलॉजी स्टॉक्स से ठीक करें इनवेस्टमेंट 'टेक्निक', ब्रोकरेज कंपनियों ने दिखाई कमाई की राह; जानें TGT
Stocks to Buy: एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक IT सेक्टर ने बीते फाइनेंशियल ईयर में भी बुरा प्रदर्शन दिखाया. FY23 में निफ्टी IT इंडेक्स 21% टूटा था.
Stocks to Buy: इन दिनों आपके पोर्टफोलियो का क्या हाल है? बाजार के उतार-चढ़ाव में कहीं रिटर्न का आंकड़ा नीचे तो नहीं गिर गया है? अगर ऐसा है तो फिक्र न करिए. क्योंकि ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज ने टेक्नोलॉजी सेक्टर पर फोकस बढ़ाया है. इसमें Infosys, HCL TECH, WIPRO, TCS के शेयरों पर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी बताई है. ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियो में ये स्टॉक्स हैं या फिर शामिल करना चाहते हैं तो ब्रोकरेज की राय जान लीजिए. इससे इनवेस्टमेंट टेक्निक ठीक करके मोटी कमाई की जा सकती है.
HCL Tech पर ब्रोकरेज की राय
CLSA on HCL Tech
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹1200
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nomura on HCL Tech
रेटिंग - Maintain Neutral
टारगेट - ₹1150
HSBC on HCL Tech
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1230
Macquarie on HCL Tech
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹1580
Infosys पर ब्रोकरेज की रेटिंग
CLSA on Infosys
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1800
Nomura on Infosys
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1660
TCS पर ब्रोकरेज की राय
CLSA on TCS
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹3550
Nomura on TCS
रेटिंग - Maintain Reduce
टारगेट - ₹2850
Tech Mah पर ब्रोकरेज की रेटिंग
CLSA on Tech Mahindra
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹1200
Nomura on Tech Mahindra
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1250
Wipro पर ब्रोकरेज की राय
CLSA on Wipro
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹400
Nomura on Wipro
रेटिंग - Maintain Neutral
टारगेट - ₹380
IT सेक्टर का प्रदर्शन
नए फाइनेंशियल ईयर का आज पहला कारोबारी दिन है. बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिल रही है. इस गिरावट में IT सेक्टर में भी नरमी है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब पौना फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. इसमें परसिस्टेंट सिस्टम और इंफोसिस के शेयर 2% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स हैं. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक IT सेक्टर ने बीते फाइनेंशियल ईयर में भी बुरा प्रदर्शन दिखाया. FY23 में निफ्टी IT इंडेक्स 21% टूटा था.
05:50 PM IST