₹50 से कम के PSU स्टॉक में होगा तगड़ा मुनाफा! Buy की सलाह, 5 महीने में 45% का जोरदार उछाल
Stocks to buy: शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके शेयर की कीमत कम है, लेकिन कंपनी का फंडामेटल बेहतर है. उनमें आगे अच्छा रिटर्न देने की ताकत है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके शेयर की कीमत कम है, लेकिन कंपनी का फंडामेटल बेहतर है. उनमें आगे अच्छा रिटर्न देने की ताकत है. सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद अगर आप ऐसे ही किसी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो NHPC के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. इस शेयर का भाव 50 रुपये से भी कम है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने 54 रुपये के टारगेट के साथ NHPC पर खरीदारी की सलाह दी है.
NHPC: ₹54 अगला टारगेट
CLSA ने इन्वेस्टर्स मीट के बाद NHPC पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 54 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY22-27 के दौरान 131 फीसदी REE ग्रोथ का अनुमान है. जोकि पिछले 5 साल में 15 फीसदी रही. मजबूत REE ग्रोथ के चलते अर्निंग्स पर शेयर (EPS) के अनुमान में 42 फीसदी का इजाफा किया है. FY25CL तक कंपनी का डिविडेंड यील्टी 4.7 फीसदी रह सकता है.
NHPC का शेयर 21 नवंबर 2022 को 42 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में 35 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. वहीं, 5 महीने का रिटर्न देखें तो यह 45 फीसदी से ज्यादा रहा है. 20 जून 2022 को स्टॉक का भाव 28.95 रुपये था. इस तरह शेयर में करीब 45 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
NHPC: कैसे रहे Q2FY23 नतीजे
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
पीएसयू कंपनी NHPC का सितंबर 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 21.56 फीसदी बढ़कर (YoY) 1,685.81 करोड़ रुपये हो गया. Q2FY22 में कंपनी का मुनाफा 1,386.81 करोड़ था. कंपनी की जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कुल इनकम बढ़कर 3,529.31 करोड़ रुपय हो गई. सालाना आधार पर इकम में 11.48 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. Q2FY23 में कंपनी की नेट सेल्स 3,366.02 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर 2022 तिमाही में नेट सेल्स 2,940.63 करोड़ रुपये थी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
02:43 PM IST