Tata Group के इस मल्टीबैगर में शॉर्ट टर्म में बनेगा तगड़ा पैसा, टारगेट-स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी Tata Technologies को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस डीटेल क्या है.
Stocks to BUY: इस हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 21782 और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब आधे फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट वाले बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर Tata Technologies और Dilip Buildcon को कमाई के लिए चुना है.
Tata Technologies Share Price Target
Tata Technologies का आईपीओ हाल ही में आया था जिसके बाद इसमें सुपर बुल रन देखा गया. इस हफ्ते यह शेयर 1130 रुपए पर बंद हुआ. 1180 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 1095 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. कंपनी की क्वॉलिटी जबरदस्त है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में यह बड़ा नाम है. कंपनी का बड़ा रेवेन्यू JLR से आता है जो अच्छा ग्रोथ दिखा रही है. इसके अलावा 50 से अधिक ऑटो कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं.
Tata Technologies का 500 रुपए पर आया था IPO
Tata Technologies के लिए 52 वीक हाई 1348 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक लो 500 रुपए का है जो इसका इश्यू प्राइस भी है. नवंबर 2023 में इसका आईपीओ आया था. 500 रुपए के इश्यू प्राइस की लिस्टिंग 1199 रुपए पर हुई थी. इसके बाद यह 1348 रुपए तक पहुंचा और 215 रुपए के करेक्शन के बाद फिर से नई तेजी के लिए तैयार है.
⚡️📊 सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 9, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Tata Tech और Dilip Buildcon को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/x05AcGS2vv
Dilip Buildcon Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Dilip Buildcon है और यह शेयर 412 रुपए के स्तर पर इस हफ्ते बंद हुआ. यह कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रा कंपनी है. सोमवार को इसका Q3 रिजल्ट आने वाला है. 430 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 390 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह कंपनी रोड, हाइवे, एयरोपोर्ट, इरिगेशन और मेट्रो समेत कई तरह के इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स का काम करती है. 24000 करोड़ रुपए से अधिक का ऑर्डर बुक है. पिछली कुछ तिमाही से प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है. ऐसे में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 439 रुपए और लो 159 रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:36 AM IST