गिरावट वाले बाजार में ये 2 Smallcap Stocks दिखा रहे दम, शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए जानें टारगेट और Stoploss
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने 2 स्मॉलकैप स्टॉक्स को चुना है. कई दिनों की गिरावट के बाद ये फिर से दौड़ने को तैयार हैं. जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस डीटेल.
Stocks to BUY: लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. इन पांच दिनों में सेंसेक्स 2379 अंक फिसल कर 64050 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी 19122 अंकों पर बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हो गया है. ग्लोबल मार्केट और इकोनॉमी की अनिश्चितता लगातार गहरा रही है जिसके कारण बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है. इस गिरावट वाले बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में मुनाफे के लिए कैश मार्केट में Religare Enterprises और Siyaram Silk को चुना है. आइए जानते हैं इनके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट क्या है.
Religare Enterprises Share Price Target
एक्सपर्ट का पहला स्टॉक रेलिगेयर एंटरप्राइजेज है जो 228 रुपए (Religare Enterprises Share Price) पर बंद हुआ. 245 रुपए का टारगेट और 220 रुपए का स्टॉपलॉस रखन है. पांच दिनों से लगातार यह शेयर गिरावट के साथ बंद हो रहा है. यह एक स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है और इस तिमाही में इन कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. डाबर के बर्मन ब्रदर्श इस कंपनी ने 26 फीसदी की एडिशनल हिस्सेदारी खरीदी जा रही है. भाव 235 रुपए तय किया गया है. ऐसे में डाउनसाइड प्रोटेक्टेड है. इस स्टॉक ने एक महीने में 10 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, तीन महीने का रिटर्न 37 फीसदी है.
📷सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 25, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Religare Enterprises और Siyaram Silk को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/UUDnEgCABw
Siyaram Silk Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद सियाराम सिल्क है. चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 526 रुपए (Siyaram Silk Share Price) पर बंद हुआ. इससे पहले चार कारोबारी सत्रों की गिरावट में यह शेयर 560 रुपए से 506 रुपए तक आ गया था. अब फिर नई तेजी की शुरुआत हुई है. शॉर्ट टर्म टारगेट 545 रुपए और 505 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह एक टेक्सटाइल कंपनी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:23 PM IST