कैश मार्केट के इन 2 स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में बनेगा तगड़ा पैसा, एक्सपर्ट से जानें खरीदने और बेचने का भाव
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सपर्ट ने कैश मार्केट से दो शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. आइए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन इंट्राडे में निफ्टी ने 22297 का ऑल टाइम हाई बनाया. बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. मामूली करेक्शन संभव है और बाय ऑन डिप्स स्ट्रैटिजी की सलाह एक्सपर्ट्स दे रहे हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कैश मार्केट के 2 स्टॉक्स को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
PNC Infra Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टॉक PNC Infra है. यह शेयर 424 रुपए पर बंद हुआ. 1 फरवरी को इसने 463 रुपए का हाई बनाया था. 445 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 410 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह कंपनी रोड, ब्रिज, हाइवे, वाटर वेज, एयरपोर्ट सेगमेंट में काम करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक 15600 करोड़ रुपए का है. स्टॉक के लिए कई ट्रिगर हैं. इस हफ्ते शेयर में 2.7 फीसदी की तेजी आई है. दो हफ्ते में फ्लैट रहा है और एक महीने का रिटर्न 10 फीसदी है. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट भी शानदार रहा है.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में PNC Infra और TD Power Systems को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@deepdbhandari @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/2Y3n3O6UFZ
TD Power Systems Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद TD Power Systems है जो पावर सेक्टर की कंपनी है. इस हफ्ते यह 285 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी स्टीम, गैस और विंड पावर के लिए टरबाइन बनाने का काम करती है. करीब 1400 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है. दिसंबर तिमाह की रिजल्ट हेल्दी रहा था. शॉर्ट टर्म का टारगेट 295 रुपए और 270 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 4 फीसदी की तेजी आई है. दो हफ्ते में कोई रिटर्न नहीं और एक महीने का रिटर्न 4.6 फीसदी है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:21 PM IST