तेजी के ट्रेंड में 7-10 दिनों के लिए खरीदें यह Smallcap स्टॉक, मिलेगा 12-14% का तगड़ा रिटर्न; टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY For Short Term: एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर 7-10 दिनों के लिए स्मॉलकैप ऑटो एंशिलियरी कंपनी जमना ऑटो में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या होगा.
Stocks to BUY For Short Term: शेयर बाजार में दो कारोबारी सत्रों से तेजी है. निफ्टी एक फीसदी की मजबूती के साथ 19230 अंकों पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट को स्टेबल रखा, जिससे बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई और बाजार के सेंटिमेंट को मजबूती मिली है. ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है. अमेरिकी Dow Jones में बीते हफ्ते 4.4 फीसदी और टेक आधारित इंडेक्स नैस्डैक में 5.2 फीसदी की तेजी रही.
7-10 दिनों के लिहाज से कौन सा स्टॉक खरीदें?
इधर Q2 रिजल्ट का सीजन चल रहा है. बैंक्स, Auto और FMCG कंपनियों की तरफ से अच्छे नतीजे जारी किए जा रहे हैं. अगले हफ्ते 1670 कंपनियों के नतीजे आएंगे. इजरायल-हमास युद्ध जारी है, लेकिन बीते हफ्ते Crude Oil में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह बाजार के सेटिंमेंट को मजबूत करेगा. इन तमाम फैक्टर्स के बीच अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स हैं तो 7-10 दिन के लिहाज से एक्सपर्ट ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी जमना ऑटो को चुना है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @shivangisarda @SandeepKrJainTS @rainaswati https://t.co/kxnhpstgc0
Jamna Auto Share Price Target
जमना ऑटो इंडस्ट्रीज एक स्मॉलकैप ऑटो एंशिलियरी कंपनी है. यह कंपनी हाई क्वॉलिटी सस्पेंशन बनाती है. कंपनी अलग-अलग तरह के वाहनों के लिए लीफ स्प्रिंग, पाराबोलिक स्प्रिंग, एयर सस्पेंशन जैसे कंपोनेंट बनाती है. यह शेयर अभी 110 रुपए के स्तर पर है. अगले 7-10 दिनों के लिहाज से एक्सपर्ट ने 121-125 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 12-14 फीसदी ज्यादा है. 105 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है.
Jamna Auto Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जमना ऑटो शेयर 110 रुपए पर है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 127 रुपए और लो 95 रुपए है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 0.25 फीसदी की गिरावट आई. एक महीने में करीब पौने 7 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में नेट आधार पर इसने कोई रिटर्न नहीं दिया है. इस साल अब तक करीब 5 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 4400 करोड़ रुपए है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:54 AM IST