1-2 महीने में यह केमिकल स्टॉक करा सकता है अच्छी कमाई, जानें एक्सपर्ट का पोजिशनल टारगेट
गुरुवार को मंथली एक्सपायरी से पहले शेयर बाजार पर दबाव दिखा. पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने 1-2 महीने के लिहाज से Sudarshan Chemical को चुना. जानें क्या टारगेट दिया गया है.
Stocks to BUY: दिनभर कारोबार में तेजी रही. दोपहर बाद बाजार पर दबाव बना और बुधवार को निफ्टी ऊपरी स्तरों से 100 अंक फिसलकर 19347 पर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों ने 495 करोड़ रुपए की बिकवाली की , जबकि DII यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 1323 करोड़ रुपए की खरीदारी की. 31 अगस्त को मंथली एक्सपायरी भी है. बाजार में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बिकवाली का दबाव दिख सकता है.
बाजार अभी रेंज बाउंड रहेगा
बाजार के आउटलुक को लेकर आनंदराठी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि बाजार अभी भी रेंज में है और अभी कुछ समय के लिए रेंज बाउंड रहने की उम्मीद है. मिडकैप और स्मॉलकैप के आउट परफॉर्म की उम्मीद है. स्टॉक्स स्पेसिफिक मूव देखा जा रहा है. आने वाले समय में केमिकल स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_ @s_sedani05 https://t.co/lKaIDer8TX
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2023
Sudarshan Chemical Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने केमिकल सेक्टर से Sudarshan Chemical Industries को चुना है. यह शेयर 520 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 567 रुपए और लो 341 रुपए है. इसके लिए अगले 1-2 महीने का टारगेट 550 रुपए का रखना है और 505 रुपए पर स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. कंपनी का मार्केट शेयर अच्छा है और कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट बनाती है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब साढ़े 6 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी, इस साल अब तक 33 फीसदी का उछाल आया है.
IGL Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Indraprastha Gas को चुना है. यह स्टॉक 463 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 516 रुपए और लो 363 रुपए है. इसके लिए टारगेट 600 रुपए का दिया गया है. कंपनी गैस डिस्ट्रीब्यूशन करती है. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क पर भी फोकस कर रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:13 PM IST