पोजिशनल निवेशकों के लिए Gabriel India में खरीदारी की सलाह, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Gabriel India share को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या होगा.
शेयर बाजार में 11 कारोबारी सत्रों से तेजी जारी है और यह रिकॉर्ड हाई पर है. यह लगातार तीसरा हफ्ता रहा जब बाजार मजबूत होकर बंद हुआ. निफ्टी में 1.8 फीसदी की तेजी रही और यह 20170 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1.9 फीसदी की तेजी के साथ 67838 अंकों पर बंद हुआ. FII ने नेट आधार पर 150 करोड़ और DII ने 1425 करोड़ रुपए की खरीदारी की. 20 सितंबर को FOMC इंटरेस्ट रेट पर फैसला लेगा.
लार्जकैप में तेजी की ज्यादा उम्मीद
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट रही. लार्जकैप अब आउट परफॉर्म करेंगे. निवेशकों को अभी थोड़ा संभल कर रहना चाहिए. सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 15, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @shivangisarda @SandeepKrJainTS https://t.co/hTtJpdNsqv
Gabriel India Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने गैबरियल इंडिया शेयर को चुना है. यह शेयर 317 रुपए (Gabriel India Share Price)के स्तर पर है. इसके लिए 350 रुपए का टारगेट और 297 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. एक महीने में इस शेयर में करीब 40 फीसदी और तीन महीने में 70 फीसदी का उछाल आया है. यह कंपनी ऑटो कंपोनेंट शॉक अब्जार्वर बनाती है. 50 से अधिक OEM इसके कस्टमर हैं.
Godfrey Phillips India Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips India को चुना है. यह शेयर 2070 रुपए के स्तर पर है. कंपनी अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर मिल रहा है. रिटर्न रेशियो हेल्दी है. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा था. इसके लिए टारगेट 2390 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक करेक्शन पर खरीदारी करने की सलाह है. अगर स्टॉक करेक्ट होता है तो 1800-1900 के रेंज में खरीदारी करें.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:10 AM IST