30 दिन में बन सकता है अच्छा पैसा, इन 2 Stocks में BUY की सलाह; टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks to BUY: पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से RCF और Biocon को चुना है. जानिए किस भाव में खरीदना है, कहां बेचना है और स्टॉपलॉस क्या रखना है.
Stocks to BUY: अगला हफ्ता बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा. बाजार ऑल टाइम हाई पर है और पिछले 7 कारोबारी सत्रों से लगातार हरे निशान में बंद हो रहा है. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. ऐसे में आगे वोलाटिलिटी बने रहने की उम्मीद है. सेंटिमेंट और ट्रेंड मजबूत है. एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 2 स्टॉक्स का चयन किया है. इनके नाम RCF and Fertilizers और Biocon हैं.
Biocon Share Price Target
फार्मा सेक्टर की कंपनी Biocon का शेयर इस हफ्ते 319 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसने इंट्राडे में 331 का न्यू 52 वीक्स हाई बनाया. उस दिन कंपनी ने साउथ कोरिया की एक फार्मा कंपनी के साथ सप्ला अग्रीमेंट साइन किया है. 4 कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में तेजी है. ब्रोकरेज ने 317-323 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 360 रुपए का टारगेट और 305 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है.
Biocon Share Price History
Biocon के शेयर ने इस हफ्ते शेयर 331 रुपए का हाई और 304 रुपए का लो बनाया. इस महीने का हाई भी 331 रुपए और लो 292 रुपए का है. रिटर्न की बात करें तो इस हफ्ते 4.4%, दो हफ्ते में 5% और एक महीने में 10.3% का उछाल आया है. तीन महीने का रिटर्न 17% है.
RCF Share Price Target
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद सरकारी फर्टिलाइजर कंपनी RCF है. यह शेयर इस हफ्ते 157 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को शेयर में 6.5% की तेजी रही और ट्रेडिंग वॉल्यूम में मल्टी फोल्ड जंप आया है. 154-157.5 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 174 रुपए का टारगेट और 152 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस हफ्ते शेयर ने 162 रुपए का हाई और 145 रुपए का लो बनाया. मई महीने का लो 136 रुपए का है. इस हफ्ते शेयर में 6%, दो हफ्ते में 12% और एक महीने में 3.5% का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:39 AM IST